scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा अजीब सवाल, ये था बिग बी का रिएक्शन

शुक्रवार शाम केबीसी के मंच पर एक मजेदार महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन की लगभग बोलती ही बंद कर दी. चटपटे व्यवहार वाली हरियाणा की डॉक्टर उर्मिल धतरवाल ने लाखों रुपये की ईनामी राशि तो जीती ही, साथ ही जनता और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का एंटरटेनमेंट भी खूब किया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन (SonyLiv Grab)
अमिताभ बच्चन (SonyLiv Grab)

Advertisement

शुक्रवार शाम केबीसी के मंच पर एक मजेदार महिला कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन की लगभग बोलती ही बंद कर दी. चटपटे व्यवहार वाली हरियाणा की डॉक्टर उर्मिल धतरवाल ने लाखों रुपये की ईनामी राशि तो जीती ही, साथ ही जनता और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का एंटरटेनमेंट भी खूब किया.

उर्मिल ने हॉट सीट पर आने से पहले ही पूरे स्टूडियो को फ्लाइंग किस दे डाली थी. गेम शुरू करने पर होस्ट अमिताभ बच्चन काफी मजेदार अंदाज में थे. हंसी मजाक में ही उर्मिल ने बताया कि वे साल 2000 से ही कौन बनेगा करोड़पति में आने के लिए कोशिश कर रही थीं. 19 साल से कोशिश करने के बाद अब जाकर उर्मिल का नंबर लगा और वे हॉट सीट पर पहुंचीं.

क्या था उर्मिल धतरवाल का सवाल?

मजेदार और मुंहफट अंदाज वाली उर्मिल ने अमिताभ से ढेरों बातें और सवाल किए. ऐसे में एक सवाल ऐसा भी था, जिसे सुनकर अमिताभ थोड़ी देर के लिए चुप हो गए और जवाब देते हुए काफी असहज लगे.

Advertisement

उर्मिल ने अमिताभ से कहा, 'मेरा मन था कि मैं आपसे पूछूं कि क्या आपको पता है आपकी मां ने आपको क्या खाकर पैदा किया था, जो आप इतने बढ़िया हैं?

इस सवाल पर अमिताभ थोड़ी देर के लिए चुप हो गए और आश्चर्य से उर्मिल को देखते रहे, फिर उन्होंने सिर झुका लिया. अमिताभ ने बोला, 'क्यों ये प्रश्न पूछ रही हैं आप?' उन्होंने कहा, 'देवी जी माता जी हैं नहीं अब और उन्होंने कभी हमें बताया भी नहीं कि हमने ये खाया था तब पैदा हुए तुम. कौन ऐसे बात करता है अपने बच्चों से?'

उर्मिल ने कहा, ये तो बोलना आम बात है कि क्या खाकर पैदा किया है इसकी मां ने.' अमिताभ बोले, 'वो तो जब गाली गलौज देना हो तब बात होती है ऐसे. आमतौर पर ऐसे पूछते हैं कि क्या खाकर पैदा किया था तेरी मां ने तुझे पता है.'

उर्मिल ने आगे कहा, 'आप बहुत बढ़िया इंसान हैं.' अमिताभ बोले, 'मां को शायद लगा ही नहीं होगा कि मैं बढ़िया इंसान हूं.'

उर्मिल ने दुआ देते हुए अमिताभ बच्चन से कहा, 'देशभर के लोग यही मानते हैं कि आप बढ़िया इंसान हैं. सभी की दुआ है कि आप स्वस्थ, व्यस्त और मस्त रहें.' इसपर अमिताभ ने उनका और ताली बजाती ऑडियंस को धन्यवाद किया.

Advertisement

बता दें कि उर्मिल धतरवाल, हरियाणा से आई डॉक्टर हैं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीती. अमिताभ ने ढेरों शुभकामनाएं दी और कहा कि उर्मिल के साथ बात करना उन्हें अच्छा लगा.

Advertisement
Advertisement