scorecardresearch
 

केबीसी: सवाल होंगे कम, पैसे मिलेंगे ज्यादा | फोटो

शुरू होने से पहले ही खासा चर्चित हुआ कौन बनेगा करोड़पति चार इस बार खेलने वालों के लिए तोहफों की सौगात लेकर आया है. शो में इस बार जहां सवालों की संख्या कम कर दी गई है, वहीं इनाम में मिलने वाली राशि में भी इजाफा हो गया है.

Advertisement
X

Advertisement

शुरू होने से पहले ही खासा चर्चित हुआ कौन बनेगा करोड़पति चार इस बार खेलने वालों के लिए तोहफों की सौगात लेकर आया है. शो में इस बार जहां सवालों की संख्या कम कर दी गई है, वहीं इनाम में मिलने वाली राशि में भी इजाफा हो गया है.

शो में भाग लेने वाले इस बार सिर्फ 12 सवालों का जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीत सकते हैं. इसके बाद 13वें सवाल का सही जवाब खेलने वाले पर यह शो पांच करोड़ रुपये की बरसात करने वाला है.

केबीसी की जान कहे जाने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने शो के नए रंग-रूप से लोगों को परिचित कराया है.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘केबीसी, मेरे जन्मदिन 11 अक्तूबर को रात नौ बजे से सोनी टीवी पर शुरू होने वाला है. इस बार इसमें कई बदलाव किए गए हैं. मनी ट्री प्रश्नों की संख्या के हिसाब से छोटा हो गया है. प्रश्न 15 से घट कर 12 रह गए हैं मतलब आपको एक करोड़ रुपये का इनाम और जल्द मिल सकेगा.’

Advertisement

नई लाइफलाइनों से परिचित कराते हुए अमिताभ ने लिखा है ‘चार लाइफलाइन होंगी, दो पुरानी और दो नई, एक नई लाइफलाइन है, ‘आस्क दि एक्स्पर्ट’. हर क्षेत्र का एक विशेषज्ञ स्टूडियो में मौजूद होगा, जो उत्तर देने में मदद करेगा. विशेषज्ञ एलईडी स्क्रीन पर दिखेंगे, और आप उनसे बातचीत कर सकेंगे.’

केबीसी के पिछले संस्करणों में ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ के प्रत्याशियों को एक एपिसोड खत्म होने के बाद मायूस लौटना पड़ता था, इस में भी इस बार बदलाव किया गया है. इस बारे में अमिताभ ने लिखा है ‘‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के प्रत्याशी एक एपिसोड खत्म होने पर जाने के बजाए पूरे सप्ताह तक रह सकेंगे.’

घर बैठे दर्शकों को मिलने वाले तोहफों के बारे में जानकारी देते हुए महानायक ने लिखा है ‘और अगर आप घर बैठे शो के साथ-साथ खेलते हैं, तो आपको एक लाख रुपये का इनाम जीतने का मौका मिलेगा.’’ अमिताभ के मुताबिक ‘‘इसके बाद सबसे खास, 12वें प्रश्न के बाद 13वें प्रश्न पर पुरस्कार राशि, पांच करोड़ रुपये, इतने पैसे, जो वास्तव में जिंदगी बदल दें.’

Advertisement
Advertisement