करण जौहर के शो कॉफी विद करण में रविवार को सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी. सारा जल्द ही अपनी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है. शो के प्रीकैप में सारा ने कहा था कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी. इस खुलासे के बाद दर्शकों का इस एपिसोड को लेकर रुझान पहले ही काफी बढ़ गया है.
हालांकि जब फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान उनसे इस बारे में सवाल किए गए कि क्या वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं तो सारा ने बात पलट दी और कहा कि नहीं अब उनकी इस बारे में कोई दिलचस्पी नहीं है. शादी की बात से सारा ने भले इनकार कर दिया है लेकिन खबर है कि कार्तिक पर सारा का तगड़ा क्रश है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा ने कहा- मुझे लगता है कि कार्तिक बहुत क्यूट है. बहुत क्यूट."
इतना ही नहीं सारा ने एक शो के दौरान रेडियो जॉकी मलिश्का से कहा कि वह कार्तिक को उनका ढेर सारा प्यार दें और उनको यह बात बता दें कि वह बहुत क्यूट हैं. इस पर मलिश्का ने कहा कि मैं उन्हें आपकी एक फोटो भेज सकती हूं क्योंकि उन्होंने मुझे दिवाली की मिठाई भेजी थी. इस बात पर सारा ने कहा- आप उन्हें प्लीज मेरी तस्वीर मत भेजिये.. आप उनको मेरा एड्रेस ही भेज दीजिए.Click here to set #DadGoals now! https://t.co/tjh9xRRWgu#KoffeeWithKaran #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara pic.twitter.com/uZLNbzOOXO
— Star World (@StarWorldIndia) November 18, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक सारा ने यह बात कहने के बाद ब्लश करना शुरू कर दिया. फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार कार्तिक आर्यन अब तक लव रंजन की फिल्मों में नजर आते रहे हैं. कार्तिक के जल्द ही करीना कपूर के साथ भी फिल्मों में नजर आने की खबरें हैं.When someone says they don’t like #KoffeeWithKaran. #KoffeeWithSaif #KoffeeWithSara pic.twitter.com/0jzsG0s9u0
— Star World (@StarWorldIndia) November 18, 2018