scorecardresearch
 

रणबीर कपूर नहीं इस एक्टर को अपने घर का पता देना चाहती हैं सारा अली खान

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने पिता के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नजर आएंगी. सारा की फिल्म केदारनाथ जल्द ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में रविवार को सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी. सारा जल्द ही अपनी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है. शो के प्रीकैप में सारा ने कहा था कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी. इस खुलासे के बाद दर्शकों का इस एपिसोड को लेकर रुझान पहले ही काफी बढ़ गया है.

हालांकि जब फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान उनसे इस बारे में सवाल किए गए कि क्या वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं तो सारा ने बात पलट दी और कहा कि नहीं अब उनकी इस बारे में कोई दिलचस्पी नहीं है. शादी की बात से सारा ने भले इनकार कर दिया है लेकिन खबर है कि कार्तिक पर सारा का तगड़ा क्रश है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा ने कहा- मुझे लगता है कि कार्तिक बहुत क्यूट है. बहुत क्यूट."

Advertisement
इतना ही नहीं सारा ने एक शो के दौरान रेडियो जॉकी मलिश्का से कहा कि वह कार्तिक को उनका ढेर सारा प्यार दें और उनको यह बात बता दें कि वह बहुत क्यूट हैं. इस पर मलिश्का ने कहा कि मैं उन्हें आपकी एक फोटो भेज सकती हूं क्योंकि उन्होंने मुझे दिवाली की मिठाई भेजी थी. इस बात पर सारा ने कहा- आप उन्हें प्लीज मेरी तस्वीर मत भेजिये.. आप उनको मेरा एड्रेस ही भेज दीजिए.रिपोर्ट के मुताबिक सारा ने यह बात कहने के बाद ब्लश करना शुरू कर दिया. फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार कार्तिक आर्यन अब तक लव रंजन की फिल्मों में नजर आते रहे हैं. कार्तिक के जल्द ही करीना कपूर के साथ भी फिल्मों में नजर आने की खबरें हैं.

Advertisement
Advertisement