scorecardresearch
 

Video: सारा ने फिर लगाई फोटोग्राफर की क्लास, बाद में खुद मांगी माफी

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इससे पहले मंदिर में भी एक फोटोग्राफर को खरी-खोटी सुना चुकी हैं. तब सारा इस बात पर भड़क गई थीं कि मंदिर में फोटोग्राफर को इस तरह उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. किसी भी अन्य स्टार किड की ही तरह सैफ अली खान की बेटी सारा भी फोटोग्राफर्स के बीच पॉपुलर हैं. यूं तो सारा इतनी जल्दी अपना आपा नहीं खोती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह एक फोटोग्राफर पर बुरी तरह भड़कती नजर आ रही हैं.

हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बर्ताव के लिए माफी भी मांगी. यह पहली बार नहीं है कि जब सारा ने किसी फोटोग्राफर की क्लास लगाई हो. इससे पहले उन्होंने एक मंदिर के बाहर फोटोग्राफर्स को परेशान करने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी. उस वीडियो में सारा कहती नजर आई थीं, "प्लीज बंद करोगे ये? प्लीज बंद करो. भाई मैं कह रही हूं बंद करो. ये मंदिर है, ऐसे नहीं करो."

Advertisement

View this post on Instagram

Saraalikhan got angry on camera man 😯😯 . . #janhvikapoor #jhanvikapoor #saraalikhan #ananyapanday #tarasutaria #dhadak #takht #kedarnath #simmba #soty2 #bollywood #bollywooddance #bollywoodsongs #bollywoodmemes #instantbollywood #bollywoodmovies #bollywoodstylefile #bollywoodactress #bollywoodhot #hotbollywood #biggboss #biggboss12 #splitsvilla11 #roadiesxtreme #loveschool @saraalikhanworld95 @saraalikhanworld95 @saraalikhanworld95 @saraalikhanworld95 @saraalikhanworld95

A post shared by Saraalikhanworld (@saraalikhanworld95) on

अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ के बाद सारा रणबीर कपूर स्टारर फिल्म सिंबा में भी नजर आई थीं. सिंबा में काम करने को लेकर सारा को विवादों का भी सामना करना पड़ा था. खबर थी कि सारा ने केदारनाथ की शूटिंग पूरी किए बिना ही सिंबा पर काम शुरू कर दिया था. केदारनाथ लगातार विवादों में फंसने के बाद अब 30 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement