scorecardresearch
 

पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस रेस में बनी है सुशांत-सारा की 'केदारनाथ'

माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर केदारनाथ की कमाई दूसरे हफ्ते भी जारी रहेगी. बॉक्स ऑफिस पर केदारनाथ के सामने हिंदी की कोई बड़ी फिल्म नहीं है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत- सारा अली खान
सुशांत सिंह राजपूत- सारा अली खान

Advertisement

सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस के टेस्ट में पास हो गई. सोमवार को फिल्म ने भारतीय बाजार में टिकट खिड़की पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही. वहीं मंगलवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मानकर चल रहे हैं कि ये फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करने में कामयाब होगी.

बता दें कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के सामने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमजोर शुरुआत की थी. लेकिन शनिवार और रविवार को केदारनाथ का कलेक्शन बढ़िया रहा.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 9.75 करोड़, रविवार को 10.75 करोड़, सोमवार को 4.25 करोड़ रुपये कमाए. भारतीय बाजार में फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 32 करोड़ की कमाई की. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को भी अच्छा कलेक्शन निकालते हुए 3.75 करोड़ की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक कुल 35.75 करोड़ की कमाई कर ली है. 

Advertisement

दूसरे हफ्ते भी कमाई करेगी केदारनाथ

माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर केदारनाथ की कमाई दूसरे हफ्ते भी जारी रहेगी. बॉक्स ऑफिस पर केदारनाथ के सामने हिंदी की कोई बड़ी फिल्म नहीं है. आने वाले शुक्रवार को गोविंदा की "रंगीला राजा" रिलीज हो सकती है. 21 दिसंबर को क्रिसमस वीक में शाहरुख खान की जीरो रिलीज होगी. माना जा रहा है कि "जीरो" के आने तक केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहेगी. रंगीला राजा से केदारनाथ को रोकने में बहुत कामयाब नहीं होगी.

बता दें कि फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ बताया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में बजट 65 करोड़ तक बताया जा रहा है.  

चर्चा में रही है फिल्म

फिल्म के बैकड्रॉप में 2013 की केदारनाथ त्रासदी है. ये एक प्रेम कहानी है. इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. समीक्षकों और प्रशंसकों ने फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रया दी है. वैसे रिलीज से पहले ही इसके कंटेंट को लेकर कई विवाद भी सामने आए. कुछ संगठनों ने लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया. इन्हीं विवादों की वजह से उत्तराखंड में केदारनाथ का प्रदर्शन नहीं हो पाया. शूटिंग के दौरान भी निर्माताओं और निर्देशक के बीच विवाद सामने आए थे. इस वजह से फिल्म की रिलीज में देरी भी हुई.

Advertisement

बाद में रोनी स्क्रूवाला के बैनर ने इसे बनाया. सारा अली खान की डेब्यू फिल्म होने की वजह से इसकी काफी चर्चा थी. सारा ने हिंदू लड़की का किरदार निभाया है. जबकि उनके अपोजिट सुशांत ने कुली का रोल किया है जिसका धर्मं मुस्लिम है. फिल्म का काफी हिस्सा उत्तराखंड में शूट किया गया है. कम संसाधनों में अच्छे वीएफएक्स की वजह से इसकी चर्चा हो रही है.

Advertisement
Advertisement