सारा अली खान की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई की आंकड़ा पार कर ही लिया. ये फिल्म रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के एक हफ्ते बाद 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी. माना जा रहा था कि 2.0 के सामने रिलीज होने से केदारनाथ की कमाई पर असर पड़ेगा. हालांकि कम स्क्रीन और निगेटिव रिव्यूज के बावजूद केदारनाथ को दर्शकों ने पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर 2.0 के सामने अब तक केदारनाथ की कमाई उल्लेखनीय है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर केदारनाथ की लेटेस्ट कलेक्शन रिपोर्ट शेयर की है. तरण के मुताबिक़, फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2.50 करोड़, शनिवार को 3.93 करोड़ और रविवार को 5.33 करोड़ की कमाई की. भारतीय बाजार में अबतक फिल्म की कुल कमाई 54.21 करोड़ पहुंच चुकी है.
#Kedarnath biz at a glance...
Week 1: ₹ 42.45 cr
Weekend 2: ₹ 11.76 cr
Total: ₹ 54.21 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2018
बुर्का पहन थियेटर में केदारनाथ देखने पहुंचीं सारा अली खान, Photo
तरण ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 42.45 करोड़, दूसरे हफ्ते में रविवार तक 11.76 करोड़ की कमाई की. उधर, जो ट्रेड रिपोर्ट्स आ रही हैं उनकी मानें तो अभी बॉक्स ऑफिस पर केदारनाथ की पकड़ मजबूत बनी रहेगी. हिंदी की बड़ी रिलीज होने तक टिकट खिड़की पर फिल्म का कलेक्शन बढ़िया निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
माना जा रहा है कि 2.0 जैसी बड़ी फिल्म की वजह से केदारनाथ को कम स्क्रीन मिले. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो उत्तराखंड के सात जिलों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो पाने से इसके कलेक्शन पर बुरा असर पड़ा. उत्तराखंड में करीब 75 लाख रुपये का नुकसान हुआ. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सर्किट में अच्छा कारोबार किया.
पहले दिन केदारनाथ की अच्छी कमाई, वीकेंड पर बने रहना जरूरी
बजट के लिहाज से अच्छा है कलेक्शन
केदारनाथ का बजट 35 करोड़ है. कुछ रिपोर्ट्स में इसका बजट 65 करोड़ भी बताया जा रहा है. लागत के हिसाब से देखें तो अब तक की कमाई शानदार है. कई ट्रेड एनालिस्ट इसे हिट बता रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म की कहानी का विषय प्रेम है. लेकिन इसके बैकड्रॉप में 2013 की केदारनाथ त्रासदी को दिखाया गया है. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के बाद सुशांत को केदारनाथ के जरिए बड़ी कामयाबी मिली है.