सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है. इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. केदारनाथ एक लव स्टोरी है. साल 2013 में उत्तराखंड में आई आपदा की कहानी फिल्म में दिखाई गई है. फिल्म के निर्देशक ने शूटिंग के दौरान उस वक्त के किस्से साझा किए हैं जिसमें उन्हें वास्तव में स्टॉर्म का सामना करना पड़ा.
डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में बताया- मंदिर, हिमालय में काफी ऊंचाई पर स्थित है. जब हम लोग आउटडोर शूट के लिए बाहर निकले तो कास्ट और क्रू को असामान्य मौसम का सामना करना पड़ा. बाहर बहुत ठंड थी. एक समय तो ऐसा भी आया जब टीम को असली तूफान का सामना करना पड़ा. उस दौरान के दृश्यों को फिल्म में शामिल कर लिया गया है.
फिल्म के कुछ सीन्स को भारी बारिश और तूफान के बीच शूट करना था. इसके लिए हम लोगों ने बर्फ और स्ट्रॉम क्रिएटर मशीन का इंतजाम किया था. मगर कुछ ही समय के भीतर भारी तूफान आया और बारिश होने लगी. कास्ट ने बहादुरी दिखाई और उसी कंडीशन में शूटिंग की. फिल्म में उन सीन्स को शामिल भी किया गया है.
अभिषेक ने ये भी बताया कि वहां का तापमान इतना ठंडा था कि कास्ट को अपने साथ गर्म पानी की भरी बालटी रखनी पड़ती थी ताकि वे अपने शरीर के तापमान को नॉर्मल रख सकें. फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म के लीड एक्टर, सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान इसके प्रमोशन में बिजी हैं. केदारनाथ से सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं.