scorecardresearch
 

सिंबा नहीं केदारनाथ से ही डेब्यू करेंगी सारा, ऐसा है नया पोस्टर

सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है जिसके साथ ही कई कयासों पर विराम लग गया है. फिल्म के इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement
X
केदारनाथ का नया पोस्टर
केदारनाथ का नया पोस्टर

Advertisement

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. केदारनाथ की रिलीज डेट को लेकर लगातार बने हुए कन्फ्यूजन के चलते हालांकि यह साफ नहीं हो पा रहा था कि सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सारा की पहली फिल्म केदारनाथ होगी या सिंबा. लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है. केदारनाथ ही वह फिल्म होगी जिससे सारा डेब्यू करेंगी.

फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. सारा ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस पोस्टर में सारा और सुशांत सिंह राजपूत पहली बार साथ में नजर आए हैं. सुशांत फिल्म में मेल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. पोस्टर में सुशांत सारा को अपनी पीठ पर लाद कर पहाड़ चढ़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

तस्वीर पर फिल्म की रिलीज डेट लिखी है. यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस तरह यह साफ हो गया है कि केदारनाथ ही सारा की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. मेकर्स के आपसी विवाद के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट लगातार टलती चली जा रही थी, लेकिन इस पोस्टर के साथ हर तरह के कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है.

View this post on Instagram

No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love! Presenting the official #KedarnathPoster‬, teaser out at 12 noon! 👀🙏❤️ @sushantsinghrajput #RonnieScrewvala @gattukapoor @pragyadav @gitspictures @rsvpmovies @zeemusiccompany #kedarnath #jaibholenath #shambhu

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में सारा ने लिखा, "No tragedy, no wrath of nature, no act of God can defeat the power of love! सारा की फिल्म सिंबा की बात करें तो इसमें वह रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे. सिंबा मशहूर तमिल फिल्म टेंपर का आधिकारिक हिंदी रीमेक है जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement