आजकल सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म केदारनाथ की वजह से ख़बरों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की तस्वीरें भी काफी चर्चा में आई थीं. फिल्म का मोशन पोस्टर भी हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म की टैगलाइन है- लव इज ए पिलग्रिमेज. इस फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता कई वजहों से बनी हुई है. सारा अली खान को पर्दे पर देखने की बेताबी के अलावा फिल्म की स्टोरी और सुशांत का रोल चर्चा का विषय बना हुआ है.
रणवीर के साथ सैफ की बेटी सारा अली खान करेंगी डेब्यू ?
अब ख़बर है कि फिल्म का प्लॉट लव स्टोरी पर आधारित होगा. जिसमें सुशांत एक डकैत का किरदार निभाएंगे और सारा उनकी प्रेमिका होंगी. हालांकि इस ख़बर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन फिल्म में कुछ खास तो होगा ही जिसके चलते सारा अली खान ने इसे अपनी डेब्यू फिल्म के रूप में चुना.
लिबास को मिली तारीख, मगर रिलीज के लिए आज भी कतार में हैं ये फिल्में
वैसे फिल्म केदारनाथ का मोशन पोस्टर भी हाल ही में रिलीज हुआ था. इसका लुक जबरदस्त है. पोस्टर में भगवान शिव का त्रिशूल दिखाया गया है साथ ही सितार की धुन भी सुनाई देती है. पोस्टर से फिल्म के प्लॉट के बारे में खास जानकारी हासिल नहीं होती. फिल्म की कहानी को लेकर शुरू से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.अब जब इसमें लव एंगल सामने आया है, तो देखना होगा कि यह पुराने बॉलीवुड फॉर्मूले पर ही बनेगी या इसमें कुछ नया भी देखने को मिलेगा.
फिल्मा के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारी फिल्म की कहानी में एक पैशनेट लव स्टोरी है, जो तीर्थयात्रा से जुड़ी हुई है. बता दें, फिल्म जून 2018 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.