scorecardresearch
 

गिरफ्तारी के बाद प्रेरणा ने दिया बयान, भगनानी पर लगाया धमकाने का आरोप

हाल ही में 32 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुईं प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने अपनी सफाई में स्टेटमेंट जारी किया है.

Advertisement
X
प्रेरणा अरोड़ा
प्रेरणा अरोड़ा

Advertisement

32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार हुईं प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि उन्हें अथॉरिटी पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भगनानी ने उन्हें फंसाया है और उनके क्लेम में जरा भी सच्चाई नहीं है.

प्रेरणा के मुताबिक उन्होंने लीगल अथॉरिटीज को मामले की तहकीकात में पूरी तरह से सहयोग किया है. उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है. वे इस दौरान भगनानी पर आरोप लगाने से भी नहीं चूकीं. उन्होंने कहा अपनी डिमांड पूरी करने के लिए भगनानी ने उनके परिवार वालों तक को धमकाया. परिवारवालों को दी गई धमकियों में घर से बेघर कर देनी की बात कही गई थी. फोन रिकॉर्ड से निकाल कर इस बात को कोर्ट में पेश भी किया गया है.

Advertisement

इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया. उन पर 32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. ये मामला सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ से जुड़ा हुआ है. प्रेरणा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस की ओनर हैं. यह प्रोडक्शन हाउस रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है.

क्या है मामला-

जब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म केदारनाथ के राइट्स रोनी स्क्रूवाला को बेच दिए थे, तब जून 2018 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रि अर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भगनानी का आरोप है कि गैर कानूनी तरीके से रोनी स्क्रूवाला को राइट्स बेचे जाने से उन्हें 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी.

Advertisement
Advertisement