scorecardresearch
 

कीर्ति सुरेश की तस्वीर में ऐसा क्या है? कि फैन्स बोले- तुम्हें ऐसे नहीं देख सकते

तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों स्पेन में छुट्टियां मना रही हैं.

Advertisement
X
कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश

Advertisement

तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों स्पेन में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके लुक को देखने के बाद फैन्स को इस बात की फिक्र हो गई कि कहीं उन्होंने अपना वजन तो नहीं कम कर लिया है.

कीर्ति ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह स्लीपर्स पहन कर धूप में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. तस्वीर को 3 लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक लाइक किया है. जहां कई फैन्स को उनका यह लुक काफी पसंद आया वहीं तमाम फैन्स ने उनके वजन कम करने को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया.

View this post on Instagram

#sunkissedsaturday 🌞 #Malaga

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- हम तुम्हें इस तरह नहीं देख सकते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "तुम इतनी दुबली क्यों हो गई हो?" एक यूजर ने कहा कि हम पुरानी वाली कीर्ति को मिस कर रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने कहा- प्लीज वजन बढ़ा लो. एक यूजर ने लिखा- कोई लफ्ज नहीं हैं. सिर्फ फिक्र है तुम्हारी.

View this post on Instagram

In this beautiful ensemble from @raw_mango 💚 Earrings : Personal Styled by @shilpageethastyles MUH : @moovendher_makeup @hairbyrajabali Photography : @kiransaphotography #eventdiaries #candids

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

बता दें कि साउथ इंडियन सिनेमा में जीरो फिगर वाली एक्ट्रेसेज कुछ खास पसंद नहीं की जाती हैं. माना जाता है कि साउथ में सफल होने के लिए एक्ट्रेसेज का थोड़ा मोटा होना बहुत जरूरी है. स्पेन में कीर्ति अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस प्रोजेक्ट का नाम सखी होगा.

View this post on Instagram

New year beginnings ! What a way to kick start 2019✨ Mahanati bags #8awards ! Thank you for this @zee_telugu cine awards ❤️ #2019 #firstaward #bestactress Outfit - @bhargavikunam Jewellery- @amrapalijewels M&H - @moovendhar_makeup ( congrats on your award na 😊) @hairbyrajabali Styling - @shravyavarma #styledbyshravyavarma

Advertisement

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

सिनेमा एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कास्ट और क्रू तकरीबन 45 दिन के शूटिंग शेड्यूल पर हैं जिसके दौरान वह तकरीबन यूरोप की अलग-अलग लोकेशन्स पर शूटिंग करेंगे. फिल्म का निर्देशन नरेंद्र नाथ कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन Mahesh S Koneru के हाथ में है.

Advertisement
Advertisement