scorecardresearch
 

24 साल बड़े एक्टर रोनित संग अंजुम ने दिए इंटीमेट सीन्स, बोलीं- नहीं लगा अजीब

अंजुम ने रोनित के बारे में कहा कि मैंने रोनित के काम को बारीकी से फॉलो किया. मैं उन्हें टेलीविजन पर देखकर बड़ी हुई हूं. मेरे लिए, वो हमेशा मिस्टर बजाज ही रहेंगे.

Advertisement
X
रोनित रॉय
रोनित रॉय

Advertisement

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस अंजुम फकीह रोनित रॉय और मोना सिंह की वेब सीरीज कहने को हमसफर 3 में नजर आईं. इस वेब सीरीज में उनका नाम निशा था. वेब सीरीज में अंजुम ने रोनित रॉय संग बोल्ड सीन भी दिए. उनके रोनित रॉय संग रोमांटिक सीन्स थे. एक्ट्रेस ने वेब सीरीज में अपने कैरेक्टर को बखूबी निभाया. एक्ट्रेस का कहना है कि रोनित रॉय ने उन्हें काफी कम्फर्टेबल महसूस कराया.

रोनित को लेकर क्या बोलीं अंजुम?

अंजुम ने रोनित के बारे में कहा, "मैंने रोनित के काम को बारीकी से फॉलो किया. मैं उन्हें टेलीविजन पर देखकर बड़ी हुई हूं. मेरे लिए, वो हमेशा मिस्टर बजाज ही रहेंगे. वास्तव में, जब मुझे पता चला कि मैं उसके साथ काम करूंगी कहने को हमसफर है 3, तो मैंने तुरंत हां कर दी. वो एक अनुभवी कलाकार हैं और इतना कुछ है कि कोई भी उनके आसपास रहने और सेट पर उनको ऑब्जर्व करने से सीख सकता है. जिस तरह से वो खुद को सीन्स में लाते हैं वो कमाल है.''

Advertisement

गलवान में शहीद जवानों को बॉलीवुड सेलेब्स का सलाम, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

कोरोना काल में पैदा हुए हालातों से चिंतित 'TV की सीता', लोगों से धैर्य रखने की अपील

रोनित के साथ इंटीमेट सीन्स करने पर अंजुम ने कहा, "जहां तक इंटीमेट सीन्स का सवाल है, हम सभी बहुत प्रोफेशनल हैं और ये मेरे लिए बिल्कुल भी अजीब नहीं था, क्योंकि रोनित ने मुझे बहुत सहज महसूस कराया. आखिरकार, हम कलाकार हैं और एक संतोषजनक शॉट देना और स्क्रिप्ट और चरित्र के साथ न्याय करना हमारा काम है.”

मालूम हो कि वेब सीरीज के 10 एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं. बाके के एपिसोड्स 1 जुलाई को रिलीज किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement