ब्रिटिश मॉडल और अदाकारा केली ब्रूक ने एक बार फिर से अपने जिस्म की नुमाइश की है और इस बार उन्होंने ‘रीबोक’ की नयी श्रृंखला के जूतों के विज्ञापन के लिये अपने कपड़े उतारे हैं.
सन ऑनलाइन के मुताबिक हाल ही में 5,00,000 डालर के एवज में प्लेबॉय पत्रिका के लिये नग्न तस्वीर खिंचवाने वाली यह 30 वर्षीय अदाकारा रीबोक की ‘इजी टोन’ श्रृंखला के जूतों के लिये नया चेहरा है.
उनका यह विज्ञापन समूचे ब्रिटेन और अमेरिका में देखने को मिलेगा.