scorecardresearch
 

केन्या का रईस है गायतोंडे का फैन, शूटिंग के लिए दिया था आलीशान बंगला

नेटफ्लिक्स की चर्चित हिंदी वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Advertisement

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप कई कारणों से चर्चा में चल रहे हैं. वे मॉब लिचिंग के मुद्दे पर 48 रसूखदार हस्तियों के साथ मोदी सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग तो कर ही रहे हैं, इसके अलावा वे अपनी मशहूर सीरीज़ सेक्रेड गेम्स सीज़न 2 को लेकर भी चर्चा में हैं. सेक्रेड गेम्स सीज़न 2 को लेकर हाल ही में अनुराग ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं इस सीज़न के साथ दबाव महसूस कर रहा हूं. जब हमने पहला सीजन शुरू किया था तो हमें पता नहीं था कि हम किस स्तर का प्रभाव छोड़ने जा रहे हैं. तो हम बस वही कर रहे थे जो हम करना चाहते थे.

उन्होंने आगे कहा कि 'अब ये शो बहुत बड़ा बन चुका है. हमें लगता है कि किसी को भी इतना बड़ा स्तर नहीं छूना चाहिए क्योंकि इससे बहुत आकांक्षाएं बढ़ जाती हैं जिसे डील करना कई बार काफी मुश्किल भी हो जाता है. हाहा, मैं बस मजाक कर रहा था. हम खुश हैं कि इस शो को हम उसी तरह बना पाए जैसा हम बनाना चाहते थे. तो मैं दबाव में तो हूं लेकिन मैं काफी खुश भी हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Jise bhagwaan se darr nahi lagta, woh bandook se kya ghanta daregi?

A post shared by Sacred Games (@sacredgames_tv) on

सीज़न 2 को दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, क्रोएशिया और केन्या जैसी लोकेशन्स पर शूट किया गया है. इसके अलावा इस शो के कुछ हिस्सों को मुंबई में भी शूट किया गया है. कश्यप ने शो के किरदार गणेश गायतोंडे की लोकप्रियता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'गायतोंडे कई देशों में बेहद पॉपुलर है. हमें केन्या के एक पॉश बंगले में शूट करने का मौका मिला था क्योंकि उस बंगले के मालिक को पता चला था कि गायतोंडे उसके बंगले में शूट करना चाहते हैं. नवाज भाई उधर बहुत फेमस हैं.'

गौरतलब है कि पिछले सीजन में कुब्रा सैत को काफी लोकप्रियता मिली थी. इस बार सीजन 2 में रणवीर शौरी, शोभिता और कल्कि जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement