scorecardresearch
 

एक्ट्रेस यौन शोषण केस में गिरफ्तार सुपरस्टार दिलीप की पूर्व पत्नी ने बेटी के लिए मांग कस्टडी?

मलयालम एक्ट्रेस के अपहरण और यौन शोषण मामले में गिरफ्तार सुपरस्टार दिलीप की पूर्व पत्नी क्या बेटी के लिए मांग रही हैं पुलिस कस्टडी.

Advertisement
X
मलयालम सुपरस्टार दिलीप
मलयालम सुपरस्टार दिलीप

Advertisement

जाने माने मलयालम एक्ट्रेस के अपहरण और यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार सुपरस्टार दिलीप को लेकर चर्चा है कि उनकी पूर्व पत्नी मंजु वॉरियर ने इस मामले को देखते हुए बेटी की कस्टडी की मांग की है.

 

17 फरवरी को सड़क मार्ग से त्रिशूर से कोच्चि जाते हुए जानी मानी एक्ट्रेस का अपहरण हुआ था और इस अपहरण को अंजाम देने के मामले में सुपरस्टार दिलीप को 19 सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. TOI में छपी खबर के मुताबिक मंजू दि‍लीप की गिरफ्तारी से आहत हैं इस बारे में अखबार से बात करते हुए मंजू ने बताया कि दिलीप की गिरफ्तारी बेहद दुखद है.' लेकिन इस वक्त वह अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं. मंजू इस पूरे मामले को षडयंत्र बता रही हैं और केस की छानबीन की मांग कर रही हैं.

Advertisement

चर्चा है कि मंजू ने कोर्ट से बेटी की कस्टडी के लिए आग्रह किया है. पूर्व पति से अलग रह रहीं मंजू ने कहा, 'सिर्फ मैं ही जानती हूं कि मिनाक्षी अपने पिता से कितना प्यार करती हैं. और मैं नहीं चाहती इस कानूमी लड़ाई का असर उसकी जिंदगी पर पड़े.'

हाल ही में दिलीप की गिरफ्तारी की सूचना फैलते ही कुछ लोगों ने दिलीप के कोच्चि स्थित उनके रेस्टारेंट पर भी हमला किया है. इस मामले को लेकर गुस्साए लोगों के इस कदम को देखकर शायद मंजू अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर और भी चिंतित हो गईं हैं.

 

Advertisement
Advertisement