इंटरनेट जेनरेशन के युग में #kikichallenge को अपनाने वाले तबके को समाज की भलाई के लिए कैसे मोड़ा जा सकता है ये 'रंग दे बसंती' के एक्टर सिद्धार्थ ने बखूबी समझाया है. इस एक्टर ने बाढ़ में डूबे केरल की मदद के लिए नेटिजन्स को सुध दिलाने के लिए एक चैलेंज दिया है. इस एक्टर ने लोगों से #KeralaDonationChallenge को अपनाने की अपील की है.
यही नहीं एक्टर ने #KeralaDonationChallenge को पूरा करने वालों से केरल को दी गए दान या किसी भी तरह की मदद की तस्वीर भी पोस्ट करने की गुजारिश की है. ताकि बाकी लोग भी इससे प्रेरित हो सकें. सिद्धार्थ ने खुद ट्विटर पर केरल को दिए गए 10 लाख रुपये के दान की रसीद की तस्वीर शेयर की है.
सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, 'मैं आपको चैलेंज देता हूं, आपसे भीख मांगता हूं, मैंने #KeralaDonationChallenge चैलेंज को पूरा किया, ये बहुत शानदार था, क्या आप भी ये करेंगे? Please?#KeralaFloods #SaveKerala @CMOKerala'I dare you. I beg of you!
What do I have to do to make you read and share this?
AdvertisementI did the #KeralaDonationChallenge
It was awesome!
Will you? Please?#KeralaFloods#SaveKerala@CMOKerala pic.twitter.com/9RmMjSKVBC
— Siddharth (@Actor_Siddharth) August 16, 2018
बाढ़ में डूबे केरल की मदद के लिए आम से लेकर खास हस्तियां जो हर संभव मदद हो सके वो करती नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ से पहले अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे कई एक्टर्स केरल की मदद के लिए दान देकर लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बता दें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और निर्माता प्रियदर्शन ने बाढ़ प्रभावित केरल की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान किया है.
Handed over mine and @akshaykumar s Cheque to Kerala Chief Ministers Distress Relief Fund . Let’s together build back Kerala back to its glory again. No politics No religion only humanity .Lets stand together to save Kerala #KerelaFloods pic.twitter.com/XchEFEHlsQ
— priyadarshan (@priyadarshandir) August 18, 2018
शाहरुख खान ने केरल की मदद के लिए दिए 21 लाख रुपयेडीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग खान के मीर फाउंडेशन ने 21 लाख रुपये राहतकोष में दिए हैं. मीर फाउंडेशन वेल्फेयर का नाम शाहरुख खान के पिता के नाम पर रखा गया है. यह संस्था कैंसर के मरीजों और एसिड विक्टिम की मदद करती है.
ये भी बता दें कि केरल में बारिश और बाढ़ के कारण रविवार तक मृतकों की संख्या बढ़कर 370 पहुंच गई है.