बाढ़ में डूबे केरल की मदद के लिए देशभर के लोग अपना सहयोग देते नजर आ रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी केरल की मदद के लिए डोनेशन देकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने बाढ़ग्रस्त केरल को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में ऋचा ने उस एक्टर के बारे में जानकारी शेयर की है जिसने केरल में लोगों की मदद के लिए अपनी शादी को टाल दिया.
ये एक्टर हैं राजीव गोविंदा पिल्लई हैं जो कि जल्द ही ऋचा चड्ढा के साथ उनकी अगली फिल्म शकीला में नजर आएंगे. ऋचा ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके को स्टार एक्टर राजीव के जज्बे को वे सलाम करती हैं. एक्टर राजीव तीन दिन पहले शादी रचाने जा रहे थे लेकिन उन्होंने केरल बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी शादी को टाल दिया. राजीव केरल स्थित अपने होमटाउन नानूर पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों की हर संभव मदद की. ये एक्टर मछुआरों के साथ मिलकर देर रात तक लोगों की मदद करने में जुटा रहा.'Good human being, good citizen and a good actor! 👏❤️🙏 https://t.co/LFk4IQDxwX
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 19, 2018
Advertisement
हाल ही में अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान जैसे स्टार्स ने भी केरल की मदद के लिए दान किया है. इसके अलावा चेन्नई बेस्ड एक्टर सिद्धार्थ ने केरल राज्य की मदद के लिए लोगों से #kerelaflooddonation चैलेंज को अपना कर बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद करने की अपील की है.