इन दिनों केरल की एक बच्ची को जूनियर लता मंगेशकर के नाम से पुकारा जा रहा है. उसके गाने की शैली और आवाज बिलकुल लता जी जैसी है. WhatsApp से लेकर य् ट्यूब पर इस बच्ची के गाए एक गाने को खूब शेयर किया जा रहा है. हैरानी की बात ये है कि इसके जिस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है वह हिन्दी में है. लेकिन असल में इसे हन्दी आती ही नहीं है.
कोच्चि के पास रहने वाली इस बच्ची का नाम जयालक्ष्मी है. जया ने अपने पिता के मोबाइल पर लता मंगेश्कर का गाया 'सत्यम शिवम सुंदरम' सुना था. तभी से गाना बच्ची के दिल में इस कदर उतर गया कि वह हर रोज इसका रियाज करती है. एक दिन जया के पिता ने उसका गाना रिकॉर्ड किया और उसके संगीत मास्टर को दिखाया. जया के टीचर ने इस वीडियो को WhatsApp पर डाला. इसके बाद जो हुआ वो सबके सामने है.
जया के पिता जयकुमार ने कहा, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि इस वीडियो को इतना पसंद किया जाएगा. हमें इसकी जानकारी भी नहीं थी. मीडिया ने इसके बारे में बताया.'
11 साल की जयालक्ष्मी लता मंगेश्कर से मिलना चाहती है. छठी क्लास में पढ़ने वाली जयालक्ष्मी को संगीत की पहली तालीम मां से मिली थी.सुनिए यह खूबसूरत गाना जिसने इनदिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है-