scorecardresearch
 

केसरी का पहला गाना रिलीज, अक्षय कुमार संग झूमते दिखे जवान

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज किए जाने के 6 दिन बाद इसका पहला गाना रिलीज़ कर दिया गया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज होने के 6 दिन बाद इसका पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. यह एक मस्ती भरा सॉन्ग है जिसमें अक्षय कुमार अपने जवानों की पूरी टुकड़ी के साथ मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल हैं "सानू केहंदी". इसे जी म्यूजिक कंपनी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सोशल मीडिया पर गाने को काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है.

इस गाने को रोमी और बृजेश शांडिल्य ने गाया है और इसे आवाज दी है कुमार ने. संगीत तनिष्क बागची का है और मिक्सिंग की है एरिक पिल्लई ने. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिएक्शन मिला था और यह अब भी 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#SanuKehndi! But...ki kehndi? Stay tuned, join the #squad & get to know tomorrow! @parineetichopra @anurag_singh_films @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial @ZeeMusicCompany #Kesari

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ट्रेलर को अब तक 3 करोड़ 15 लाख से ज्यादा बार सिर्फ यूट्यूब पर देखा जा चुका है. अक्षय कुमार की इस जबरदस्त एक्शन फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और यह उन 21 जवानों की कहानी है जिन्होंने 10,000 अफगानों के खिलाफ युद्ध लड़ा था. फिल्म में परिणीति चोपड़ा अक्षय के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले कर रही हैं.

फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है. अक्षय कुमार ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है.

View this post on Instagram

Here’s the first song from #Kesari, #SanuKehndi. Full song link in bio. @parineetichopra @anurag_singh_films @karanjohar @apoorva1972 @SunirKheterpal @dharmamovies #CapeOfGoodFilms #AzureEntertainment @zeestudiosofficial @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Advertisement
Advertisement