टॉयलेट एक प्रेम कथा और गोल्ड जैसी बड़ी हिट देने के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनीं फिल्म केसरी को लेकर जबरदस्त बज बना है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
फिल्म ने सोमवार तक बॉक्स ऑफिस पर 86.32 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को टिकट खिड़की पर 7.17 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में मंगलवार तक फिल्म की कुल कमाई 93.49 करोड़ हो गई है.
इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े साझा किए थे. तरण के मुताबिक़ गुरुवार को 21.06 करोड़, शुक्रवार को 16.75 करोड़, शनिवार को 18.75 करोड़ और रविवार को 21.51 करोड़ की कमाई की थी. सोमवार 86.32 करोड़ का बिजनेस किया था.
बताते चलें कि केसरी को देश में 3600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. केसरी सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह की मुख्य भूमिका निभाई है. अक्षय के अलावा परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं. करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
#Kesari slows on Tue... North circuits continue to score and contribute to the total... Should cross ₹ 100 cr today/tomorrow... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr, Tue 7.17 cr. Total: ₹ 93.49 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 27, 2019
#Kesari should’ve collected in double digits on Mon... North circuits dominate, driving its biz... Faces more-than-required decline in some circuits... Tue-Thu crucial... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr, Mon 8.25 cr. Total: ₹ 86.32 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2019
केसरी के सेट पर लगी थी आग
हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बिहाइंड द सीन्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई थी और उस वक्त टीम ने कैसे साहस दिखाया. वीडियो में अक्षय कुमार उस घटना के बारे में बताते हुए कहते हैं कि पूरा फिल्म सेट आग से घिर गया था. कुछ ही मिनटों में राख में बदल गया. आग के कारण पूरा सेट बर्बाद हो गया था.