scorecardresearch
 

मानव अंगों में नहीं, शर्मिंदगी हमारी नजर में है: केतन मेहता

माना जा रहा है कि केतन मेहता निर्देशित फिल्म ‘रंग रसिया’ अब तक की बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म है. इस फिल्म में  नंदना सेन और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्माए गए इंटिमेट सींस और न्यूड सीन के कारण यह फिल्म अब तक की सबसे बोल्ड फिल्मों  में शुमार हो गई है. जिस पर सेंसर बोर्ड की गाज गिर सकती है. 

Advertisement
X
Film Rang Rasia
Film Rang Rasia

माना जा रहा है कि केतन मेहता निर्देशित फिल्म ‘रंग रसिया’ अब तक की बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म है. इस फिल्म में  नंदना सेन और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्माए गए इंटिमेट सींस और न्यूड सीन के कारण यह फिल्म अब तक की सबसे बोल्ड फिल्मों  में शुमार हो गई है, जिस पर सेंसर बोर्ड की गाज गिर सकती है. 

क्या पांच साल पहले इन दृश्यों को फिल्माते वक़्त निर्देशक केतन मेहता को सेंसरशिप का ख्याल नहीं आया था? जब यह सवाल डायरेक्टर केतन मेहता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'दरअसल मेरी यह फिल्म सेंसरशिप के इश्यू को लेकर ही है. मेरा मानना है कि मानव अंगों में कोई शर्मिंदगी नहीं है बल्कि शर्मिंदगी हमारी नजर में है. मैं सचमुच यह मानता हूं कि सेंसरशिप एक पुरानी सड़ी गली मान्यता है जिससे यह फिल्म मुकाबला करेगी. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने हमसे एक भी शॉट कट करने की मांग नहीं की है. मैं समझता हूं यह सेंसर बोर्ड की तरफ से उठाया गया एक साहसिक कदम है जिस पर खुद राजा रवि वर्मा को भी नाज होगा.'

डायरेक्टर केतन मेहता निर्देशित फिल्म इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, नंदना सेन, परेश रावल, विक्रम गोखले, तृप्ता पराशर, फेरेना वज़ीर और रचना शाह लीड रोल में हैं और यह  फिल्म  7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. 

Advertisement
Advertisement