पिछले साल दिसंबर में KGF स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. उन्होंने अपनी इस खुशी को फैन्स के साथ साझा किया था. हाल ही में कपल ने पहली बच्ची का नामकरण किया और बेटी का नाम आर्या रखा है. अब यश के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. यश दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. यह खुलासा उनकी बेटी आर्या ने किया है जानिए कैसे.
दरअसल, यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी क्यूट बेटी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वीडियो में कुछ मजेदार लाइन्स नजर आ रहे हैं जिसमें लिखा है, ''मैं आर्या, आप सभी विश्वास नहीं करोगे जो मैंने सुना है. उन्होंने कहा मेरे पिता में स्पीड है, लेकिन ये? एक मिनट रुकिए, अनाउंसमेंट के लिए क्या ये जल्दी है या फिर ज्यादा लेट? लेकिन मैं निश्चित हूं कि आप लोग खुश होंगे और मैं भी. मेरे पैरेंट्स दूसरा बच्चा ला रहे हैं. रुको, क्या इसका मतलब यह है कि मुझे खिलौने शेयर करने पड़ेंगे. ठीक है, स्वैग से करेंगे उसका स्वागत. आर्या यश.''
View this post on Instagram
YGF chapter 2 ❤❤🍼🍼 ಮತ್ತೊಂದು ಸಿಹಿ ಸುದ್ದಿ ನಿಮ್ಮ ಪ್ರೀತಿ ಹಾರೈಕೆ ನಮ್ಮ ಕುಟುಂಬದ ಮೇಲಿರಲಿ 🙏
View this post on Instagram
Prove your existence... Go vote !!! 😎 ಮತ ಚಲಾಯಿಸಿ..ನಿಮ್ಮ ಅಸ್ತಿತ್ವವನ್ನು ಸಾಬೀತುಪಡಿಸಿ !!
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. कलेक्शन के मामले में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म में यश की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू कर चुके हैं जिसका नाम है केजीएफ चैप्टर 2. हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल हो हुई थी जिसमें यश का जबरदस्त लुक सामने आया था. फोटो में यश बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी में दिख रहे थे.