दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ की फिल्म KGF: Chapter 1 ने पहले दिन शानदार शुरुआत की है. फिल्म का ट्रेलर फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर हुआ था. माना जा रहा था कि कलेक्शन के मामले में KGF दक्षिण के सिनेमा की अगली बाहुबली साबित होगी. लेकिन यश की फिल्म एसएस राजमौली की बाहुबली की तरह इतिहास बनाने से चूक गई है.
एंटरटेनमेंट साइट पर पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की है. कर्नाटक में फिल्म ने करीब पांच करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. वैसे ये कन्नड़ भाषा में बनी अब तक किसी भी फिल्म की पहले दिन की कमाई के लिहाज से एक रिकॉर्ड है.
क्या शाहरुख से आगे निकले यश ?
केजीएफ के आधिकारिक आंकड़े नहीं आए हैं. लेकिन फिल्म पहले दिन की कुल कमाई के लिहाज से जीरो से आगे निकलती नजर आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जीरो ने पहले दिन भारतीय बाजार में 20 करोड़ 14 लाख रुपये कमाए हैं. वैसे जीरो के ओवरसीज आंकड़े आने बाकी हैं.
View this post on Instagram
लेकिन, तेलुगु की ब्लॉकबस्टर बाहुबली 2 की से KGF की तुलना करें तो यश की फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद कम है. प्रभास स्टारर बाहुबली 2 ने पहले दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब हुई थी.
View this post on Instagram
#kgf dialogue #yash #bollywood #sandalwood #tollywood #mollywood #kollywood
भव्यता और कमाई के लिहाज से देखें तो एसएस राजमौली की फिल्म आज भी भारत में बनने वाली सर्वाधिक बजट की फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क है. यहां तक कि रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 भी कमाई के मामले में बाहुबली से पीछे है. हाल ही में रिलीज हुई 2.0 का निर्देशन शंकर ने किया है.
इस तरह से प्रशंसक मना रहे हैं जश्नThanks For Screening #KGF pic.twitter.com/YFy9TUN9Gk
— Bharath (@Bharath24tweets) December 21, 2018
इस बीच यश की फिल्म देखने के बाद जो शुरुआती रिपोर्ट्स हैं उसमें कहा जा रहा है कि इसमें में बड़े पैमाने पर हिंसक सीन हैं. KGF में यश के अलावा श्रीनीधि शेट्टी, अच्युत कुमार, मालविका अविनाश, अनंत नाग और वशिष्ठ एन सिम्हा महत्वपूर्ण किरदार में हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.