KGF Box Office Official Collection Day 4: फिल्म KGF (Kolar Gold Fields) बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रही है. गैंगस्टर ड्रामा स्टोरी फिल्म को कन्नड़ भाषा में 80 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. फिल्म को हिंदी समेत कुछ और भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है. हिंदी वर्जन में अब तक की कमाई शानदार है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने KGF हिंदी वर्जन के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक हिंदी वर्जन सोमवार का कलेक्शन ओपनिंग दे से ज्यादा है. माना जा रहा है क्रिसमस पर फिल्म को और फायदा मिलेगा. तरण के मुताबिक हिंदी वर्जन में शुक्रवार को 2.10 करोड़, शनिवार को 3 करोड़, रविवार को 4.10 करोड़ और सोमवार को 2.90 करोड़ की कमाई हुई.
अब तक हिंदी वर्जन से भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 12.10 करोड़ रुपये हुई है.
#KGF continues to trend very, very well... Mon is higher than Fri and similar to Sat... #Christmas holiday today should boost its biz further... Fri 2.10 cr, Sat 3 cr, Sun 4.10 cr, Mon 2.90 cr. Total: ₹ 12.10 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2018
पहले दिन से यश की फिल्म KGF (Kolar Gold Fields) ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना रखी है. कुछ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन साउथ में तकरीबन 41.7 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में शानदार कमाई कर रही है.
फिल्म ने अमेरिका में भी अच्छी कमाई की है, 4 दिन में फिल्म ने 5 करोड़ कमा लिए हैं.
#KGF goes from strength to strength... Picks up momentum over the weekend... Fri 2.10 cr, Sat 3 cr, Sun 4.10 cr. Total: ₹ 9.20 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2018
KGF हिंदी वर्जन को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.With Fantastic Ratings & more Screens, it's a MONSTER HIT for KGF this X mas #KGFTamil #KGFMonsterHit #FantasticRatingsForKGF #KGF@TheNameIsYash @prashanth_neel @bhuvangowda84 @VKiragandur @VishalKOfficial @arun_8778
Trailer Link: https://t.co/FMlVSSHNOi pic.twitter.com/2Xq9ldzL1L
— Vishal Film Factory (@VffVishal) December 25, 2018
#KGFCraze in Tamil Nadu for our @TheNameIsYash's #KGFTamil releasing this Friday#4DaysToKGF #KGFDec21 #KGF@SrinidhiShetty7 @prashanth_neel @bhuvangowda84 @BasrurRavi @hombalefilms @VKiragandur @VishalKOfficial @Karthik1423 @LahariMusic
Trailer Link: https://t.co/uQS0Kxy1iD pic.twitter.com/UiHWH2oxbE
— Vishal (@VishalKOfficial) December 17, 2018
जीरो पर KGF की कामयाबी का असर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#kgf dialogue #yash #bollywood #sandalwood #tollywood #mollywood #kollywood
KGF के कामयाबी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो पर भी असर डाला है. जीरो ने Box Office पर पहले दिन 20.14 करोड़, दूसरे दिन 18.22 करोड़, तीसरे दिन यानी रविवार को महज 20.71 करोड़ कमाए थे. फिल्म वीकेंड में 100 करोड़ कमाने में भी कामयाब नहीं हो पा रही है.