scorecardresearch
 

KGF Chapter 2: बड़े बाल और दाढ़ी में दिखे यश, वायरल हो रहा नया लुक

यश स्टारर कन्नड फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. कलेक्शन के मामले में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म के यश की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

Advertisement
X
यश (फोटोः इंस्टाग्राम)
यश (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

यश स्टारर कन्नड फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. कलेक्शन के मामले में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. फिल्म में यश की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की तैयारी शुरू कर चुके हैं जिसका नाम है केजीएफ चैप्टर 2. इन दिनों फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यश का जबरदस्त लुक नजर आ रहा है. फोटो में यश बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी में दिख रहे हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म की स्टारकास्ट में संजय दत्त भी जु़ड़ चुके हैं. रिपोर्ट की माने तो वो निगेटिव किरदार में नजर आएंगे. हालांकि इस बारे में अभी तक मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है. एक इंटरव्यू के दौरान यश ने बताया था कि फिल्म में कास्ट करने के लिए संजय को ऑफर किया गया है. उन्होंने कहा था, हमने संजय को पहले पार्ट के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने डेट्स न होने की वजह से मना कर दिया था लेकिन हां हमने चैप्टर 2 के लिए फिर ऑफर किया है.  

Advertisement

View this post on Instagram

ನಮ್ಮ‌ ಕನಸಿನ ಕೂಸು "ಕೆ.ಜಿ.ಎಫ್ - Chapter 1" ನ್ನು ನಿರೀಕ್ಷೆಗೂ ಮೀರಿ ಎತ್ತರಕ್ಕೆ ಬೆಳೆಸಿದ ಚಿತ್ರಪ್ರೇಮಿಗಳಿಗೆ ಸದಾ ಚಿರ ಋಣಿ. ಅದೇ ಗೆಲುವಿನ ಸಂತಸದಲ್ಲಿ "Chapter -2" ಪ್ರಾರಂಭವಾಗುತ್ತಿದೆ. ನಿಮ್ಮ ಹಾರೈಕೆ, ಆಶೀರ್ವಾದವಿರಲಿ. And it begins.. After KGF 1 being loved by u all, CHAPTER 2 is all set to create double the Dhamaka!! Need your love and blessings as always 😊

A post shared by Actor Yash (@thenameisyash) on

View this post on Instagram

Todays Exclusive pic 😍❤❤❤ Rocky bhai ❤❤❤ Follow @yash_die_hard_fans_club #kgfmovie #kgfhindi #kgfmalayalam #kgf #kgfonts #kgf2018 #kgf2017 #kgfmonsterhit #kgf21dec #kgfashion #kgfthemovie #kgfsongs #kgftrailer2 #kgftrailer #kgf2 #kgftamil #kgfchapter2 #kgfchapter1 #kgftelugu #kgfbgm #sandalwood #tollywood #bollywood #kollywood #mollywood #movies

A post shared by Yash's Die Hard Fans Club (@yash_die_hard_fans_club) on

गौरतलब है कि KGF Chapter 1 पिछले साल 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इसे हिंदी, कन्नड, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था. यह फिल्म 80 करोड रुपये के बजट में बनी थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. इसमें यश के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, रामचंद्र राजू ने मुख्य किरदार निभाया था.

Advertisement
Advertisement