फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक तरफ एक्शन फिल्म सिम्बा ताबड़तोड़ कमाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्म KGF अपनी परफॉर्मेंस से सभी को चकित करती नजर आ रही है. ये फिल्म ना केवल नए रिकॉर्ड बना रही है बल्कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर भी साबित हुई है. वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान की जीरो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म रिलीज के 15 दिनों में भी 100 करोड़ का आकड़ा पार नहीं कर पाई है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 15वें दिन 10 लाख रुपए कमाए हैं. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 88.21 करोड़ का हो चुका है. अभी भी फिल्म 100 करोड़ से काफी दूर है. सिम्बा की सफलता का फिल्म को सीधा नुकसान हुआ है. इसके अलावा 11 जनवरी को अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के पास अपनी कमाई बढ़ाने का केवल यही हफ्ता बचा है. इसके बाद फिल्म के लिए आगे का सफर तय करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.
#KGF biz at a glance...
Week 1: ₹ 21.45 cr
Week 2: ₹ 11.50 cr
Total: ₹ 32.95 cr
India biz.#KGF screen count has increased in Week 3...
Week 2: 780
Week 3 [starting today]: 951
Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
KGF की बात करें तो कन्नड़ सिनेमा के इतिहास की ये सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 175 करोड़ का आकड़ा पहले ही पार कर लिया है अब फिल्म तेजी से 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. फिल्म को इसमें थोड़ी बाधा आ सकती है क्योंकि पोंगल और संस्क्रांति नामक दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. ये फिल्में KGF के 200 करोड़ की राह में बाधा डाल सकती हैं. पाजिटिव प्वाइंट ये है कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज के तीसरे हफ्ते फिल्म की स्क्रीनिंग में इजाफा देखने को मिलेगा. दूसरे हफ्ते जहां फिल्म को 780 स्क्रीन्स मिलीं थी वहीं तीसरे हफ्ते इसे 951 स्क्रीन्स मिली हैं. इसका फिल्म को फायदा मिल सकता है.
#KGF is best in Mumbai-Maharashtra belt... Holidays on second Mon [31 Dec] and second Tue [1 Jan] gave a big boost... [Week 2] Fri 1.25 cr, Sat 1.75 cr, Sun 2.25 cr, Mon 1.50 cr, Tue 2.25 cr, Wed 1.30 cr, Thu 1.20 cr. Total: ₹ 32.95 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
Among the Dec 21st releases - #Maari2 , #KGF , #AdangaMaru and now #Kanaa are doing well at the #Kerala Box office..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 5, 2019
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाना के मुताबिक तमिल बॉक्स ऑफिस पर मारी 2 और अधंगा मरु के रीलीज के बावजूद KGF ने शानदार कमाई की है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में सुपरस्टार यश ने रॉकी का रोल प्ले किया है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसका पहला चैप्टर रिलीज हुआ है. इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा. फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई
है.