scorecardresearch
 

KGF फेम यश ने यूं जाहिर किया बेटी के लिए प्यार, संजोई नन्हे हाथ-पैर की छाप

साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी नई फिल्म केजीएफ 2 को लेकर बिजी हैं. इसके साथ वह फादरहुड मोमेंट भी एन्जॉय कर रहे हैं. यश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह और उनकी पत्नी राधिका पंडित नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
पत्नी संग यश
पत्नी संग यश

Advertisement

साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी नई फिल्म केजीएफ 2 को लेकर बिजी हैं. इसके साथ वह फादरहुड मोमेंट भी एन्जॉय कर रहे हैं. यश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह और उनकी पत्नी राधिका पंडित नजर आ रहे हैं.

वीडियो में दोनों बेटी आर्या के हाथ और पैर का छाप दिखा रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करने के साथ यश ने लिखा है, ''यह निश्चित रूप से मेरा सबसे पसंदीदा पीस ऑफ आर्ट बनने जा रहा है.''

वीडियो में राधिका कह रही हैं, ''नए पैरेंट्स होने के नाते हम अपने लिटिल बेबी को लेकर काफी उत्साहित थे. हम हमेशा उन पलों को कैद करने के बारे में महसूस किया. हम चाहते हैं कि वह हमेशा एक बेबी ही रहे क्योंकि उसके नन्हे हाथ और पैर हमें आकर्षित करते हैं."

Advertisement

राधिका ने कहा, "इसलिए हमने इस जबरदस्त आइडिया को अपनाया. इस आइडिया को सच करने में प्रशांत ने मदद की.''

View this post on Instagram

This definitely is going to be my most favourite piece of art ❤ @iamradhikapandit

A post shared by Yash (@thenameisyash) on

बता दें कि बीते जून महीने में यश ने खुलासा किया था कि वह दूसरी बात पिता बनने जा रहे हैं. एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी पहली बेटी आर्या नजर आ रही थीं, और वीडियो पर लिखी लाइनें दिख रही थीं.

इसमें लिखा था, ''मैं आर्या, आप सभी विश्वास नहीं करोगे जो मैंने सुना है. लेकिन मैं निश्चित हूं कि आप लोग खुश होंगे और मैं भी. मेरे पैरेंट्स दूसरा किड ला रहे हैं. रुको, क्या इसका मतलब यह है कि मुझे खिलौने शेयर करने पड़ेंगे. ठीक है, स्वैग से करेंगे उसका स्वागत. आर्या यश.''

वर्क फ्रंट की बात करें तो यश की केजीएफ चैप्टर 1 फिल्म पिछले साल 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इसे हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था. यह फिल्म 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था.

फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, रामचंद्र राजू ने मुख्य किरदार निभाया था. दूसरे पार्ट को भी प्रशांत नील डायरेक्टर कर रहे हैं. इसमें श्रीनिधी शेट्टी फीमेल लीड में नजर आएंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement