scorecardresearch
 

खाली पीली: ऑटो में बैठे नजर आए अनन्या पांडे-ईशान खट्टर, PHOTO

इस स्टिल में अनन्या और ईशान एक ऑटो में बैठे नजर आ रहे हैं. ईशान ऑटो ड्राइवर हैं और अनन्या पीछे बैठी हैं. इस फोटो को ईशान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली-पीली का फर्स्ट स्टिल सामने आ गई है. फिल्म 'खाली पीली' में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.

इस स्टिल में अनन्या और ईशान एक ऑटो में बैठे नजर आ रहे हैं. ईशान ऑटो ड्राइवर हैं. और अनन्या पीछे बैठी हैं. इस फोटो को ईशान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

View this post on Instagram

#KhaaliPeeli 🚕💥

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

खाली पीली में क्या होगा अनन्या का किरदार?

बता दें कि फिल्म खाली-पीली में अनन्या एक टपोरी लड़की के किरदार को निभाने वाली हैं. इसके लिए उन्हें बम्बईया भाषा बोलनी होगी. इसकी प्रेरणा उन्होंने आलिया के गली बॉय में किए गए रोल सफीना से ली है. अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर खाली पीली का निर्माण करेंगे. ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी. फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म को लेकर मकबूल खान ने कहा था-"मैं इन यंग टैलेंट्स के साथ फिल्म को शुरू करने के लिए बेचैन हूं." वहीं अली अब्बास जफर ने कहा था, ''खाली पीली की कहानी पर मकबूल, हिमांशु और मैंने लगभग एक साल तक काम किया. अब जब हमें लगा कि यह पूरी तरह से तैयार है, तो हम इसे लेकर इन यंग टैलेंट के पास गए".

बता दें कि अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया है. वहीं ईशान खट्टर ने बियॉन्ड्स द क्लाउड्स से डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान फिल्म धड़क से मिली. धड़क से बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था.

Advertisement
Advertisement