एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा के अभिनय से सजी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म जबरिया जोड़ी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है. गाने के बोल 'खड़के ग्लासी' है. गाने में सिद्धार्थ और परिणीति का रोमांस देखने को मिल रहा है.
दो मिनट 38 सेकेंड के इस गाने में परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में दोनों शिव की भक्ति में लीन दिख रहे हैं. दोनों रंग में सराबोर हैं और ठंडाई पी रहे हैं. हर्ष और उल्लास से भरपूर ये गाना काफी एनर्जेटिक है. गाने में हनी सिंह का रैप भी है. हनी के अलावा आशोक मस्ती और ज्योतिका तंगरी ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है. गाने का म्यूजिक आशोक के साथ मिलकर तनिष्क बागची ने दिया है.
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभय सिंह का रोल प्ले किया है जो जबरन शादी करवाने का काम करता है. उनका सामना परिणीति चोपड़ा से होता है जो फिल्म में बबली यादव के किरदार में हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है, मगर दोनों की शादी में बड़ा ट्विस्ट आता है. कहानी की बात करें तो ये बिहार के होने वाले पकड़वा विवाह पर आधारित है.
ये एक मल्टीस्टारर मूवी है. इसमें परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी, नीरज सूद समेत तमाम सितारे शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. परिणीति और सिद्धार्थ की जोड़ी पांच साल बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने जा रही है. इससे पहले दोनों फिल्म हंसी तो फंसी में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.