scorecardresearch
 

'डेढ़ इश्किया' में लौटे खालूजान और बब्बन

इश्किया के खालूजान और बब्बन तो आपको याद होंगे. अरे वही, जो विद्या बालन के इश्क में पड़ने पर यह कहते हैं कि तुम्हारा इश्क, इश्क और हमारा इश्क सेक्स. अब उसी फिल्म के सीक्वल 'डेढ़ इश्किया' में दोनों वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
X
'डेढ़ इश्किया'
'डेढ़ इश्किया'

इश्किया के खालूजान और बब्बन तो आपको याद होंगे. अरे वही, जो विद्या बालन के इश्क में पड़ने पर यह कहते हैं कि तुम्हारा इश्क, इश्क और हमारा इश्क सेक्स. अब उसी फिल्म के सीक्वल 'डेढ़ इश्किया' में दोनों वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

इश्किया (2010) में नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया था. दोनों की भूमिकाएं काफी लोकप्रिय भी रहीं. हंसी-ठहाकों से भरपूर फिल्म के सीक्वल 'डेढ़ इश्किया' में भी खालूजान (नसीरुद्दीन शाह) और बब्बन (अरशद वारसी) माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे.

इस बार दोनों के लिए एक-एक हीरोइन हैं और दोनों ही अभिनेता दोनों हीरोइनों के साथ गर्मागर्म शॉट भी कर रहे हैं. फिल्म को विशाल भारद्वाज ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement