scorecardresearch
 

स्टंट में चीटिंग की तो बाहर हुए शिविन नारंग, प्रोडक्शन पर भड़के, फिर पहुंचे अस्पताल

एक स्टंट के दौरान शिविन नारंग को अस्पताल ले जाया गया. दरअसल अदा खान, धर्मेश, करण पटेल, शिविन नारंग और बलराज को टास्क साथ में परफॉर्म करना था. अदा खान ने चारों लड़कों को टफ कॉम्पिटिशन दिया.

Advertisement
X
शिविन नारंग
शिविन नारंग

Advertisement

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 को टीआरपी रेटिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपुलर शो के 10वें सीजन में कई सारे खतरनाक ट्विस्ट आए हैं. शो में कई ऐसे स्टंट्स को इंट्रोड्यूस किया गया है जो खतरों के खिलाड़ी के इतिहास में पहली बार हुए हैं.

टास्क में ऐसा क्या हुआ जो अस्पताल पहुंचे शिविन?

बीते एपिसोड में एक स्टंट के दौरान टीवी के चॉकलेटी हीरो शिविन नारंग को अस्पताल ले जाया गया. दरअसल अदा खान, धर्मेश, करण पटेल, शिविन नारंग और बलराज को टास्क साथ में परफॉर्म करना था. अदा खान ने चारों लड़कों को टफ कॉम्पिटिशन दिया. टास्क के मुताबिक, सभी पांचों कंटेस्टेंट्स को बंकर में लॉक किया गया था. इस दौरान बंकर के अंदर आंसू गैस छोड़ी गई. पूरे स्टंट के दौरान कंटेस्टेंट्स को आंख और मुंह को बिना कवर किए बैठना था. इस स्टंट में कोई टाइम लिमिट नहीं थी.

Advertisement

Video: पर्दे के पीछे कपिल शर्मा शो की कहानी, ऐसे होती है पूरी तैयारी

View this post on Instagram

So Proud of u SHIVIN ❤️ Dis is wat i said to myself after wearing this #fearfactor jacket. Not bcoz its one of the biggest show on TV. Just that i never in my wildest dreams imagined to be part of this show .( bcoz of my phobias since childhood 🙈🙈🙈) But this time i just decided to face it. So for me participating in #khatronkekhiladi is like winning . So from today a new journey starts Let’s see .... i hv been always confident for my roles but this is a battle with myself n my fears. Frm today sat-sun 9pm @colorstv watch #khatronkekhiladi n Keep showering ur love n support as always , it means alot 😇❤️ . . #shivinnarang #khatronkekhiladi #kkk10 #bulgaria #fearfactor #facing yourfears #believeinyourself #saturdaying

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

इस टास्क के दौरान जो भी बंकर के अंदर देर तक बैठेगा वो टास्क जीतेगा. टास्क शुरू होते ही बलराज डर के मारे बंकर से बाहर निकल आए. फिर रोहित शेट्टी ने बलराज को मोटिवेट किया. जिसके बाद बलराज अंदर गए लेकिन कुछ ही मिनटों में बाहर आ गए. फिर करण पटेल और धर्मेश भी बाहर आ गए. अंत में अदा खान और शिविन बचे. अदा और शिविन ने अपना चेहरा और आंखों को कवर करने की कोशिश की. लेकिन रोहित शेट्टी ने दोनों को ऐसा ना करने की वॉर्निंग दी.

Advertisement

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट्स की री-यूनियन पार्टी, नहीं दिखे सिद्धार्थ-शहनाज

लेकिन शिविन नहीं मानें वो अपना मुंह ढकने की कोशिश करते रहे, बाद में रोहित शेट्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया. इससे शिविन गुस्से में आ गए. शिविन ने दूध का पैकेट लेने से मना कर दिया, जो उन्हें आंसू गैस के इफेक्ट से बचाता. प्रोडक्शन टीम के साथ भी उन्होंने बहस की. अदा इन स्टंट की विनर बनीं. वहीं शिविन समेत बाकी लड़कों को फि‍यर फंदा मिला. एलिमिनेशन स्टंट के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि शिविन ये स्टंट नहीं करेंगे. आंसू गैस के इफेक्ट की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. शिविन की जगह उनका स्टंट मलिष्का ने किया था.

Advertisement
Advertisement