टीवी एक्टर करण पटेल इन दिनों बुल्गारिया में हैं. उन्होंने शो खतरों के खिलाड़ी 10 में हिस्सा लिया है. इसी के लिए वो बुल्गारिया गए हुए हैं. अब खबरें हैं कि करण पटेल की टॉप 4 में एंट्री हो गई है. उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.
सोशल मीडिया पर अंकिता ने करण संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- आई मिस यू, तुम क्रेजी हो करण. जीत कर आना. नहीं तो मेरा 5632 किलो धैर्य बर्बाद हो जाएगा. #kkk #khatronkekhiladi10 #top4 #finalist". पति करण पटेल के टॉप 4 में पहुंचने से पत्नी अंकिता बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. अंकिता चाहती हैं कि करण शो जीत कर आएं.
करण और अंकिता के रिलेशन की बात करें तो दोनों की शादी 3 मई 2015 को संपन्न हुई. कपल जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है. खतरों के खिलाड़ी में जाने के बाद अंकिता करण को बहुत मिस कर रही हैं.
वर्कफ्रंट पर, करण पटेल ने टीवी शो ये है मोहब्बतें से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. शो में उनके कैरेक्टर का नाम रमन भल्ला था. खतरों के खिलाड़ी के लिए उन्होंने शो छोड़ दिया है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण खतरों के खिलाड़ी से वापस आकर शो में वापस एंट्री ले सकते हैं.
View this post on Instagram
करण कहानी घर-घर की, कव्यांजलि, कसम से और भी कई हिट सीरियल्स में दिख चुके हैं. उन्होंने कहानी घर-घर की से अपना टीवी डेब्यू किया था. करण ने नच बलिए और झलक दिखलाजा जैसे शोज में भी हिस्सा लिया था.