scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट तेजस्वी को रोहित शेट्टी ने दिया ब्रेक, बनीं फिल्म की लीड हीरोइन

तेजस्वी प्रकाश ने जैसे ही बताया कि वे रोहित शेट्टी की फिल्म में काम कर रही हैं, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

Advertisement

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में सभी को अपनी चुलबुली अदाओं से हंसाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक्ट्रेस को रोहित शेट्टी की फिल्म में काम करने का बड़ा मौका मिला है.

रोहित शेट्टी की फिल्म में तेजस्वी प्रकाश

इस गुडन्यूज को तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टा पर शेयर किया है. तेजस्वी ने लिखा- प्राउड और लकी हूं कि रोहित शेट्टी सर मेरे मेंटर बने. ये और भी बेहतर तब हुआ जब मुझे रोहित शेट्टी की पहली मराठी फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनने का मौका मिला. स्कूल कॉलेज अनी लाइफ, इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है. विहान सूर्यवंशी ने मूवी को डायरेक्ट किया है. ये फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी.

टीवी शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' ने पूरे किए 1 साल, कोरोना वायरस की वजह से सेलिब्रेशन रद्द

Advertisement

View this post on Instagram

Proud and lucky to have @itsrohitshetty sir as my mentor and it only got better when I got to be the leading lady of Rohit Shetty’s first Marathi venture ..... . “ School College ani Life... “ Produced by Rohit Shetty ... Directed by Vihan Suryavanshi... coming this summer . . . #rohitsir #your #fan #forever

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash) on

इस पोस्ट के साथ तेजस्वी प्रकाश ने मूवी से जुड़े एक सीन की तस्वीर भी शेयर की है. पोस्टर में तेजस्वी अपने को-स्टार का हाथ पकड़े दिख रही हैं. तेजस्वी ने जैसे ही बताया कि वे रोहित शेट्टी की फिल्म में काम कर रही हैं, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- न्याय हुआ

बता दें, तेजस्वी प्रकाश टीवी की बड़ी स्टार हैं. वे संस्कार, स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, सिलसिला बदलते रिश्तों, कर्ण संगिनी जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल 2612 से की थी. इन दिनों तेजस्वी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में स्टंट परफॉर्म कर दर्शकों को इंप्रेस कर रही हैं. तेजस्वी का यह पहला फिल्मी प्रोजेक्ट है. देखना होगा उनका फिल्मी करियर कितना सफल होता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement