scorecardresearch
 

पोल डांस सीख रहीं खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट तेजस्वी, वीडियो वायरल

खतरों के खिलाड़ी में तेजस्वी की होस्ट रोहित शेट्टी काफी खिंचाई करते हैं. तेजस्वी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और चुलबुलेपन से शो में एंटरटेन कर रही हैं. लेकिन जब बात खतरनाक स्टंट करने की आती है तो तेजस्वी पीछे नहीं हटती हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वे पोल डांस करती दिख रही हैं. तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि वे पोल डांस सीख रही हैं.

तेजस्वी का पोल डांस देख इंप्रेस हुए फैंस

तेजस्वी ने दो वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वे पोल डांस की प्रैक्टिस करते हुए दिख रही हैं. तेजस्वी ने ये वीडियोज साझा करते हुए लिखा- Learning the basics 🙈. तेजस्वी के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस तेजस्वी को गुडलक विश कर रहे हैं. तेजस्वी प्रकाश अपने चुलबुले नेचर की वजह से लोगों के दिलों में छाई हुई हैं.

शॉर्ट फिल्म देवी की स्टारकास्ट ने नहीं ली कोई फीस, काजोल ने बताई वजह

View this post on Instagram

Learning the basics 🙈 . . . #poledance #amateur #basic

Advertisement

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash) on

खतरों के खिलाड़ी में तेजस्वी की होस्ट रोहित शेट्टी काफी खिंचाई करते हैं. तेजस्वी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और चुलबुलेपन से शो में एंटरटेन कर रही हैं. लेकिन जब बात खतरनाक स्टंट करने की आती है तो तेजस्वी पीछे नहीं हटती हैं.

कपूर खानदान का वो चिराग जिसने अमिताभ बच्चन से कहा था, मेरे पास मां है

शो में तेजस्वी ने एक से बढ़कर एक स्टंट किए हैं और जीते हैं. तेजस्वी के इस अंदाज से रोहित शेट्टी भी इंप्रेस हैं. तेजस्वी कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. वे टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. तेजस्वी ने अपने करियर की शुरुआत शो 2612 से की थी. इसके बाद वो संस्कार, स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, सिलसिला बदलते रिश्तों, कर्ण संगिनी में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement