बिग बॉस 14 को पिछले सीजन की तरह रोमांचक और एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स की तलाश में हैं, जो शो की टीआरपी में उछाल ला सकें. इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 10 की वजह से तेजस्वी प्रकाश चर्चा में हैं. शो में उनका फनी, चुलबुला और बबली नेचर दर्शकों को काफी एंटरटेन करता है. इसके अलावा वे जी जान से टास्क करती हैं. उनकी ये खूबियां उन्हें बिग बॉस की परफेक्ट उम्मीदवार बनाती हैं.
बिग बॉस 14 में फैंस तेजस्वी प्रकाश को देखना चाहते हैं. लेकिन तेजस्वी फिलहाल बिग बॉस जैसा रियलिटी शो नहीं करना चाहती हैं. तेजस्वी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में तेजस्वी से बिग बॉस 14 में आने पर सवाल किया गया. जानें इस पर एक्ट्रेस ने क्या कहा.
View this post on Instagram
इस वजह से बिग बॉस नहीं करेंगी तेजस्वी
उन्होंने कहा- मुझे कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला है. मेरे ख्याल से मुझे पहली बार शो का ऑफर तब आया था जब मैं सीरियल स्वरागिनी कर रही थी. इस साल भी मुझे शो का ऑफर मिला, लेकिन अभी मैं फिक्शन शो करना चाहती हूं. आपको वो करना चाहिए जिसने करने के लिए आप यहां आए हो, और वो है एक्टिंग. पहले मैं एक एक्ट्रेस हूं. हालांकि कहते हैं कि 'कभी नहीं' नहीं कहना चाहिए. लेकिन अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं अभी फिक्शन शो करना चाहूंगी.
क्या रिया चक्रवर्ती का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक? सुशांत केस में एक्ट्रेस के ट्वीट पर उठे सवाल
कटरीना कैफ ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो, केक काटते हुए आईं नजर
तेजस्वी की खतरों के खिलाड़ी की जर्नी ने सभी को इंप्रेस किया है. तेजस्वी ने अभी तक ज्यादातर स्टंट्स जीते हैं. वे काफी डेयरिंग हैं. स्टंट के दौरान वे किसी भी खतरे से नहीं डरती हैं. पिछले एक स्टंट के दौरान तेजस्वी को आंख में चोट भी लग गई थी. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस हादसे के बाद तेजस्वी काफी डर गई थीं. अगले स्टंट में उन्होंने रोहित शेट्टी से कहा कि अब उनका शरीर जवाब दे चुका है, वे ये शो आगे जारी नहीं रख पाएंगी. तब रोहित ने तेजस्वी को बूस्ट किया और उन्हें शो में बने रहने के लिए मनाया.