scorecardresearch
 

खतरों का सामना करने के लिए तैयार हैं अदा खान, जल्द शुरू होगी शो के फिनाले की शूटिंग

खतरों के खिलाड़ी अपने दर्शकों के लिए फ्रेश एपिसोड्स के साथ 27 जून से लौट आया है और अब जल्द ही मुंबई में इसका फिनाले शूट होगा. इसके लिए टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने तैयारी शुरू कर दी है. आजतक से बातचीत में अदा ने इसके बारे में बताया.

Advertisement
X
अदा खान
अदा खान

Advertisement

नागिन फेम अदा खान रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं. इस शो की शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है और अदा खान एक बार फिर खतरों का सामना करने के लिए तैयार हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में शो की पार्ट‍िस‍िपेंट अदा खान ने आने वाले एपिसोड्स पर चर्चा की.

अदा ने बताया, “मैं बहुत खुश हूं कि लोगों में मुझे खतरों के खिलाड़ी में बहुत पसंद किया, सबने मेरे काम और मेरे टास्क को सराहा. पहले तो मुझे बहुत डर लगा क्योंकि ये मेरा पहला रियलिटी शो है और मैं शर्मीली, अपने आप में रहने वाली इंसान हूं. मुझे ज्यादा बोलना पसंद नहीं, तो मुझे लगा कि कैसे मैं ये शो कर पाऊंगी लेकिन फिर मेरे टास्क में मैंने जो परफॉरमेंस दी उससे लोग इम्प्रेस हुए और मुझे साइलेंट किलर और धाकड़ अदा जैसे नाम मिले, मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे नोटिस किया.”

Advertisement

खतरों का फिनाले शूट जुलाई में शुरू हो सकता है. ये मुंबई में ही किया जायेगा. इस बारे में अदा ने बताया, “नए एपिसोड तो टेलीकास्ट होना शुरू हो गए हैं 27 जून से ही जो हम बुल्गेरिया में शूट कर चुके हैं लेकिन फिनाले तो मुंबई में ही शूट करना पड़ेगा. हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं है अभी. शूटिंग की बात करें तो जुलाई में खतरों के खिलाड़ी का फिनाले शूट शुरू होगा जिसके लिए मैं उत्साहित हूं.”

सुशांत केस पर बोले मुंबई के DCP, 'हम हर एंगल से कर रहे हैं जांच'

नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बोलीं अदा खान

अदा ने नागिन 4 और 5 के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, “फिलहाल नागिन के बारे में कुछ नहीं पता है मुझे लेकिन अगर कुछ हुआ तो आपको पता चल ही जाएगा.” वहीं अपने नए प्रोजेक्ट्स की बात करते हुए अदा ने कहा, “फिलहाल जो सिचुएशन है उसमें बहुत रिस्क है और मुझे नहीं पता मैं कब नए प्रोजेक्ट शुरू करूंगी क्योंकि मुझे अपने से ज्यादा मेरे परिवार, मेरे पापा की चिंता है. लेकिन अगर कुछ अच्छा ऑफर आएगा तो मैं जरूर करूंगी.”

नागिन 4 के सेट पर पीली साड़ी में नजर आईं निया शर्मा, फोटोज Viral

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी अपने दर्शकों के लिए फ्रेश एपिसोड्स के साथ 27 जून से लौट आया है और अब जल्द ही मुंबई में इसका फिनाले शूट होगा.

Advertisement
Advertisement