scorecardresearch
 

वायरल वीडियो: खतरों के खिलाड़ी में जब शरीर पर गिरा गर्म मोम, दर्द से चीखने लगीं अमृता

खतरों के खिलाड़ी अपकमिंग एपिसोड्स में अमृता खानविलकर के शरीर पर टास्क के दौरान गर्म मोम गिरेगी. शो का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है.

Advertisement
X
अमृता खानविलकर
अमृता खानविलकर

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 में अमृता खानविलकर शुरुआत से ही अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. वो शो के बाकी के कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दे रही हैं. अब शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में अमृता एक बहुत ही मुश्किल टास्क करती नजर आ रही है. टास्क के दौरान बाकी के कंटेस्टेंट की आंखे नम हो गई थी.

अमृता के शरीर पर गिरी गर्म मोम

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि रोहित शेट्टी मोम से संबंधित एक टास्क लेकर आए हैं. रोहित शेट्टी अमृता को टास्क समझाते हैं. टास्क मुताबिक, अमृता को जमीन पर लेटना होगा और फिर उनके ऊपर गर्म मोम गिरेगी. टास्क खत्म होने तक अमृता को ये बर्दाश्त करना होगा. अमृता डरते-डरते टास्क परफॉर्म करने जाती हैं.

KKK10: करण पटेल- धर्मेश ने क्विट किया टास्क पर अदा खान ने झेला टॉर्चर

Advertisement

हिट हैं होली के ये 10 फिल्मी डायलॉग जिन्हें आज भी नहीं भूली है दुनिया

View this post on Instagram

Tip tip barsi wax… 😬 Here’s a sneak peek of today’s fiery task with @amrutakhanvilkar. 🔥 Tune in to #Colors tonight at 9 PM and watch #KKK10. Anytime on @voot

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

जब उनके शरीर पर गर्म मोम गिरने लगती है तो वो दर्द से उनकी चीख निकल पड़ती है और वो ज्यादा देर बर्दाश्त नहीं कर पाती है. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट उनकी हालत देख इमोशनल हो जाते हैं. करिश्मा की आंखे नम हो जाती हैं. खतरों के खिलाड़ी के इस प्रोमो वीडियो से ये तो साफ है कि आने वाला एपिसोड दिल दहला देने वाला होगा.

खतरों के खिलाड़ी की जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे लगता है कि अगर किसी एक्टर को खतरों के खिलाड़ी ऑफर होता है तो उसे वो जरूर करना चाहिए. क्योंकि लाइफ टाइम एक्सपीरियंस है. आप इस तरह का एक्सरपीरियंस पैसे खर्च करके भी नहीं पा सकते हैं. खतरों के खिलाड़ी में हर स्टंट एक शॉक की तरह होता है. एक कंटेस्टेंट के तौर पर मैं हमारे डर के बारे में बात कर रही हूं.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement