कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश को एक साथ बंद कर देना एक बहुत बड़ा फैसला था. ये फैसला लाखों लोगों की जान बचाने के लिए जरूरी भी था. ये फैसला लिया गया और एक झटके में पूरा देश रोक दिया गया. हालांकि कुछ लोगों को इस फैसले का बड़ा भारी नुकसान झेलना पड़ा. रातों-रात लाखों लोग दरबदर हो गए और अब हर सरकार इस स्थिति को सुधारने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगों से निवेदन कर रही है कि अपने आसपास मौजूद जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना ने इस मिशन का हिस्सा बनते हुए अपनी बिल्डिंग के स्टाफ की मदद करने का फैसला किया है. करिश्मा अपनी बिल्डिंग में सिक्योरिटी करने वाले स्टाफ को चाय और बिस्कुल का इंतजाम करके दे रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टाफ के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- अपनी बिल्डिंग के सोसायटी स्टाफ को चाय, बिस्किट और ब्रेड सर्व की है.
View this post on Instagram
करिश्मा ने बताया कि इमारत में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए इन लोगों ने अपने घर जाने की बजाए यहीं रहकर हमारी हिफाजत करने का फैसला किया है. करिश्मा ने लिखा कि हम सभी कम से कम इतना तो कर सकते हैं. लोगों की मदद करो दोस्तों. चलो कोरोना से साथ मिलकर लड़ते हैं. मैंने इसकी शुरुआत की है और मैं चाहती हूं कि आप सभी साथ में मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ाओ. तस्वीरों को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
ऐसे हुई महाभारत के लिए 'दुर्योधन' की कास्टिंग, आवाज पर नहीं था टीम को भरोसा
शाही लाइफस्टाइल के शौकीन अजय, लग्जरी कारों-प्राइवेट जेट के हैं मालिक
ट्रोल हो गईं करिश्मा तन्नातस्वीरों में स्टाफ हाथ में वो बिस्किट और चाय लेकर खड़ा दिख रहा है और करिश्मा किनारे खड़ी हैं. कुछ लोगों ने करिश्मा के इस काम की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने उनके द्वारा इस तरह तस्वीरें खिंचवाने पर उन्हें ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा- हमने भी 4 बार अपनी बिल्डिंग के सिक्योरिटी स्टाफ की मदद की है लेकिन हम उसकी तस्वीरें खिंचवा कर अपलोड नहीं करते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों ने सभी के साथ खड़े होने पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल उठाया है तो कुछ ने करिश्मा से पूछा है कि तुम्हारा मास्क कहां है?