खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 काफी रोमांच से भरा दिख रहा है. हर स्टंट डरा भी रहा है और कंटेस्टेंट की हिम्मत का टेस्ट भी ले रहा है. अब खतरों के खिलाड़ी में एक ऐसा ही टॉस्क देखने को मिला जहां कंटेस्टेंट को बिजली के झटके दिए गए. ऐसे झटके जिसके लगते ही इंसान की चीख निकल जाए. अब इस खतरनाक टॉस्क को परफॉर्म किया था आरजे मलिष्का, रानी चैटर्जी और तेजस्वी प्रकाश ने.
अब मलिष्का ने उस टॉस्क की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने वो वीडियो अपना टॉस्क दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपनी मां का रिएक्शन दिखाने के लिए शेयर की है. अब क्योंकि उस टॉस्क में मलिष्का को एक इंसान करंट के शॉक देता है, ये देख मलिष्का की मां काफी गुस्सा हो जाती हैं. मलिष्का वही वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं ' ये वीडियो मैं सिर्फ इसलिए शेयर कर रही हूं जिससे आप मेरी मां का वो रिएक्शन देख सके जब मुझे बिजली के झटके दिए जा रहे थे'.
View this post on Instagram
आरजे मलिष्का की मां क्यों आया गुस्सा?
अब जब मलिष्का को बिजली का झटका दिया जाता है तो उनकी मां कहती दिखाई दे रही हैं 'ये इंसान तुम्हे करंट क्यों मार रहा है'. मलिष्का का ये वीडियो और उनकी मां का ये क्यूट रिएक्शन इस समय वायरल हो चला है. वैसे अगर इस स्टंट की बात करें, तो इस टॉस्क को तेजस्वी प्रकाश ने जीता था. ये टॉस्क पूरा तो रानी और मलिष्का ने भी किया लेकिन क्योंकि तेजस्वी ने सबसे कम समय में ये कर दिखाया इसलिए वो जीत गईं.
Bhojpuri Holi video Song: आम्रपाली दुबे के होली के गाने ने मचाई धूम, लॉन्च होते ही वायरल
ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ
देखने को मिल रहे खतरनाक स्टंट
इस बार के सीजन की बात करें, तो ये बुलगेरिया में शूट किया जा रहा है. शो को इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं जो इसके पहले के सीजन भी होस्ट कर चुके हैं. इस बार रोहित ने सभी कंटेस्टेंट के लिए एक डर की यूनिवर्सिटी तैयार की है जहां हर टॉस्क मुश्लिल और खतरनाक तो होगा ही लेकिन डर भी दस गुना ज्यादा देखने को मिलेगा.
इस बार खतरों के खिलाड़ी में करिश्मा तन्ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्का, अदा खान, शिविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्याल, तेजस्वी प्रकाश, अमृता खानविलकर ने हिस्सा लिया है. सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कांटे की टक्कर भी दे रहे हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहे हैं.