scorecardresearch
 

Khatron ke Khiladi 10: जब मलिष्‍का को लगे बिजली के जोरदार झटके मां हो गईं परेशान, देखिए वीडियो

खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट देखने को मिल रहे हैं. डर का लेवन भी दस गुना ज्यादा नजर आ रहा है. कंटेस्टेंट को बिजली के झटके तक दिए जा रहे हैं. अब ऐसा ही एक टॉस्क देख आरजे मलिष्का की मां नाराज हो गई हैं.

Advertisement
X
आरजे मलिष्का
आरजे मलिष्का

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी का सीजन  10 काफी रोमांच से भरा दिख रहा है. हर स्टंट डरा भी रहा है और कंटेस्टेंट की हिम्मत का टेस्ट भी ले रहा है. अब खतरों के खिलाड़ी में एक ऐसा ही टॉस्क देखने को मिला जहां कंटेस्टेंट को बिजली के झटके दिए गए. ऐसे झटके जिसके लगते ही इंसान की चीख निकल जाए. अब इस खतरनाक टॉस्क को परफॉर्म किया था आरजे मलिष्‍का, रानी चैटर्जी और तेजस्वी प्रकाश ने.

अब मलिष्‍का ने उस टॉस्क की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने वो वीडियो अपना टॉस्क दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपनी मां का रिएक्शन दिखाने के लिए शेयर की है. अब क्योंकि उस टॉस्क में मलिष्‍का को एक इंसान करंट के शॉक देता है, ये देख मलिष्‍का की मां काफी गुस्सा हो जाती हैं. मलिष्‍का वही वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं ' ये वीडियो मैं सिर्फ इसलिए शेयर कर रही हूं जिससे आप मेरी मां का वो रिएक्शन देख सके जब मुझे बिजली के झटके दिए जा रहे थे'.

Advertisement

View this post on Instagram

Did you watch this weekend? What did you think? This video is only up to show you mom’s Priceless reaction @lilymendonsa in the end to this stunt on seeing her daughter’s vyatha! 😆😆😆 #aboutlastnight #khatronkekhiladi10 #KKK10 @colorstv @meiyangchang @karishmakram @slimshetty Thanks for all the handholding and words of encouragement and for helping me slink into my blanket while watching 👀 @bakshipranav @kieranathaide @sheetalgoklaney_official and all the rest who aren’t on SM enough but were by my side watching. I ‘Awwwww’ you.

A post shared by MumbaiKiRani (@mymalishka) on

आरजे मलिष्का की मां क्यों आया गुस्सा?

अब जब मलिष्‍का को बिजली का झटका दिया जाता है तो उनकी मां कहती दिखाई दे रही हैं 'ये इंसान तुम्हे करंट क्यों मार रहा है'. मलिष्‍का का ये वीडियो और उनकी मां का ये क्यूट रिएक्शन इस समय वायरल हो चला है. वैसे अगर इस स्टंट की बात करें, तो इस टॉस्क को तेजस्वी प्रकाश ने जीता था. ये टॉस्क पूरा तो रानी और मलिष्‍का ने भी किया लेकिन क्योंकि तेजस्वी ने सबसे कम समय में ये कर दिखाया इसलिए वो जीत गईं.

Bhojpuri Holi video Song: आम्रपाली दुबे के होली के गाने ने मचाई धूम, लॉन्च होते ही वायरल

Advertisement

ट्रंप की स्पीच में बॉलीवुड का जिक्र, याद आई अमिताभ की शोले, शाहरुख की DDLJ

देखने को मिल रहे खतरनाक स्टंट

इस बार के सीजन की बात करें, तो ये बुलगेरिया में शूट किया जा रहा है. शो को इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं जो इसके पहले के सीजन भी होस्ट कर चुके हैं. इस बार रोहित ने सभी कंटेस्टेंट के लिए एक डर की यूनिवर्सिटी तैयार की है जहां हर टॉस्क मुश्लिल और खतरनाक तो होगा ही लेकिन डर भी दस गुना ज्यादा देखने को मिलेगा.

 इस बार खतरों के खिलाड़ी में करिश्‍मा तन्‍ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्‍का, अदा खान, श‍िविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्‍याल, तेजस्‍वी प्रकाश, अमृता खानविलकर ने हिस्सा लिया है. सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कांटे की टक्कर भी दे रहे हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement