scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी: तेजस्वी पर गुस्सा हुए रोहित शेट्टी बोले- अपनी हद में रहो

शो का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में रोहित शेट्टी तेजस्वीर पर गुस्सा करते हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी रोहित पर आरोप लगाती हैं कि वो अमृता खानविलकर के साथ थोड़ा नरमी से पेश आते हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार देखने को मिलती है.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश
रोहित शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने भोलेपन और बेहतरीन टास्क परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रही हैं. शो में रोहित शेट्टी संग उनकी मस्ती भी लोगों को भा रही है. लेकिन शो में एक वक्त ऐसा भी आया जब रोहित शेट्टी उनके ऊपर काफी गुस्सा हुए और उन्हें हद में रहने के लिए कहा.

तेजस्वी पर क्यों नाराज हुए रोहित?

शो का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में रोहित शेट्टी तेजस्वीर पर गुस्सा करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, तेजस्वी रोहित पर आरोप लगाती हैं कि वो अमृता खानविलकर के साथ थोड़ा नरमी से पेश आते हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार देखने को मिलती है.

कुणाल खेमू ने 12 साल बाद खेली होली, बेटी इनाया को जाता है क्रेडिट

होली पर बीते दिनों की यादों में खोए अमिताभ, शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट अनदेचखी तस्वीरें

Advertisement

बता दें कि शो में तेजस्वी ये सब फनी तरीके से कहती हैं. तेजस्वी कहती हैं- रोहित सर ने अमृता को एडवांटेज दिया. मेरे पैर जल गए हैं इसलिए. हालांकि, रोहित इस पर तेजस्वी को चेतावनी देते हैं और कहते हैं- मैं यहां पर किसी शॉर्टकट की वजह से नहीं आया हूं. जो कुछ भी मैं आज हूं उसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है. अपनी हद में रहो तेजस्वी, नहीं तो शो से बाहर कर दी जाओगी.

अब देखना होगा कि रोहित तेजस्वी से सच में नाराज हो गए या फिर उन्होंने इसे मजाक के रूप में लिया.

बता दें कि बीते दिनों शो में ऐसा ही एक टास्क हुआ था जो पहले कभी देखने को नहीं मिला. कंटेस्टेंट को अपने फोन की कुर्बानी देनी पड़ी. टास्क के मुताबिक कंटेस्टेंट को तीन मोबाइल फोन को अनलॉक करना था. अब उनको तीन पासवर्ड भी दिए गए थे जो अलग-अलग कंटेनर में थे. उन कंटेनर में कीड़े मकौड़ों की भरमार थी. ट्विस्ट ये था कि अगर कंटेस्टेंट इस टास्क में फेल हो जाते हैं, तो उनके फोन तोड़ दिया जाएंगे. तेजस्वी टास्क पूरा नहीं कर पाई तो उनका फोन तोड़ दिया गया. अपने फोन टूटने से तेजस्वी प्रकाश खासी नाराज हो गईं थीं.

Advertisement
Advertisement