स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी के फैंस के लिए गुडन्यूज है. अब टीवी पर शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट होंगे. साथ ही जुलाई में खतरों के खिलाड़ी 10 के फाइनल एपिसोड की शूटिंग शुरू होने वाली है.
भारती ने शेयर की रोहित शेट्टी संग फोटो
भारती सिंह ने अपने इंस्टा पर होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी संग तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- स्टंट हीरो वापस आ गया है. भारती ने रोहित शेट्टी को अपना फेवरेट डायरेक्टर भी बताया है. खतरों के खिलाड़ी फैंस के बीच भारती का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. फैंस का पसंदीदा शो अब एक बार फिर से दर्शकों को नए एपिसोड के साथ देखने को मिलेगा.
नेपोटिज्म पर हिना ने कहा- 'स्टार किड्स के पास कई मौके, हमें सेकेंड चांस भी मिलना मुश्किल'
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन को काफी पसंद किया जा रहा था. इस बीच लॉकडाउन का ऐलान हो गया था. हालांकि खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पहले हो चुकी थी. लेकिन शो का क्लाइमैक्स एपिसोड शूट नहीं था. मेकर्स के पास बैकअप एपिसोड थे. लेकिन इस बात को कोई अंदाजा नहीं था कि लॉकडाउन कब खत्म होगा और शूटिंग कब फिर से शुरू हो पाएगी. ऐसे में चैनल और मेकर्स ने फैसला किया कि शो को बीच में होल्ड किया जाएगा. नए एपिसोड टेलीकास्ट नहीं किए जाएंगे.
सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, डिजिटल रिलीज से गंवाया मौका?
खतरों के खिलाड़ी 10 अच्छी टीआरपी मिल रही थी. इस बार शो में करिश्मा तन्ना, करन पटेल, तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश जैसे बड़े सितारों ने पार्टिसिपेट किया है. सभी के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला. शो के कई एपिसोड्स में भारती और उनके पति हर्ष भी नजर आए थे. दोनों ने शो में बतौर गेस्ट आकर दर्शकों और कंटेस्टेंट का खूब एंटरटेनमेंट किया.