खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 काफी सफल साबित हुआ है. शो का ये सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और डर की ये खतरनाक यूनिवर्सिटी फैंस को उत्साहित कर रही है. शो पर खतरनाक स्टंट तो देखने को मिलते ही है, इसके अलावा कंटेस्टेंट की मस्ती, उनका एक दूसरे की टांग खींचना भी बढ़िया मनोरंजन करता है.
तेजस्वी ने कांटे अपने बाल
खतरों के खिलाड़ी की चर्चित कंटेस्टेंट हैं तेजस्वी प्रकाश जिनकी रोहित शेट्टी के साथ हर एपिसोड में नोक-झोंक तो होती ही रहती है. इसके अलावा शो में लोगों को तेजस्वी का स्टाइल भी खूब भाता है. उसकी एक वजह तेजस्वी के घने और लंबे बाल भी हैं. लेकिन अब तेजस्वी ने उन्ही बालों को कांट लिया है. तेजस्वी ने नया हेयरस्टाइल रख लिया है.
View this post on Instagram
Advertisement
जब दिशा के बैक पर थेरेपी लेने से पड़े निशान, जानें वायरल वीडियो का सच
क्वारनटीन में वर्कआउट कर रहे अमिताभ बच्चन, फैंस को दिए फिटनेस गोल्स
अमृता-अदा रह गईं शॉक
तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में फैंस को तेजस्वी का नया हेयर स्टाइल देखने को मिल रहा है. उस हेयर स्टाइल में तेजस्वी काफी अच्छी लग रही हैं, फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन उन्ही की दोस्त और शो में कंटेस्टेंट अमृता खानविलकर उनके इस नए लुक से शॉक में हैं. वो अपने कमेंट के जरिए तेजस्वी को उनके लंबे बाल याद दिला रही हैं. अमृता की इस प्रतिक्रिया पर तेजस्वी लिखती हैं- चिंता की बात नहीं है, बाल फिर उग जाएंगे. मुझे ये स्टाइल पसंद आ रहा है.
वैसे अदा खान ने भी अमृता की तरह शॉकिंग रिएक्शऩ दिया है. तेजस्वी के नए हेयरलुक पर वो लिखती हैं- तेजा ये तूने क्या कर लिया. अब अमृता और अदा सिर्फ तेजस्वी की टांग खींच रही हैं या उन्हें सच में तेजस्वी के बालों की चिंता है ये बताना तो मुश्किल है, लेकिन फैंस ने तो तेजस्वी के इस नए लुक को पसंद किया है.