scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ीः शिविन को बचाने के लिए तेजस्वी ने खुद को किया नॉमिनेट

शिविन नारंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटो डालते हुए इस बात की जानकारी भी दी है.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश और रोहित शेट्टी
तेजस्वी प्रकाश और रोहित शेट्टी

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 काफी चर्चा में हैं. फिलहाल शो के नए एपिसोड्स टेलीकास्ट नहीं किए जा रहे हैं. इस बीच खबरें हैं कि शो में किसी टास्क में शिविन नारंग को बचाने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने खुद चुनौती लेती नजर आईं. हुआ यूं कि शो के कंटेस्टेंट शिविन नारंग ने दो टास्क नहीं किए. ये बात शो के होस्ट और फिल्म डारेक्टर रोहित शेट्टी को पसंद नहीं आई.

खुद आगे आईं तेजस्वी

इसके बाद जब शिविन एक दूसरे स्टंट के लिए जा रहे थें तो वे पूरी तरह से श्योर थे कि उन्हें तो अब शो छोड़कर घर जाना ही होगा. इसी मुश्किल घड़ी में तेजस्वी प्रकाश आगे आईं. वे जानती थीं कि शिविन स्टंट छोड़ेंगे इसलिए उन्होंने पहले ही खुद को नॉमिनेट कर दिया. इसमें एलिमिनेशन का भी खतरा था. तेजस्वी के इस बर्ताव से लोग काफी प्रभावित हुए.

Advertisement

शहंशाह के रीमेक में रणवीर सिंह निभाएंगे लीड रोल! मॉडर्न होगा कहानी का प्लॉट

कटरीना के कुकिंग ट्रैक पर सोनम कपूर, इंस्टा पर शेयर की ये तस्वीर

View this post on Instagram

Dis gal saved me frm my biggest fear 🐀 💀 🙈🤗🤗 So wen i thought im going back home frm #khatronkekhiladi she nominated herself to do the stunt(risking her elimination) bcoz she knew i will abort fr sure🤪🙈 It needs #guts & a #goldenheart to do that tejuu thankuuu @tejasswiprakash 🤗🤗🤗 . #respect #girlpower #kkk10

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

शिविन ने माना एहसान

वहीं, शिविन नारंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेजस्वी प्रकाश के साथ फोटो डालते हुए इस बात की जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा है कि इस लड़की ने मुझे मेरी जिंदगी के सबसे बड़े डर से बचाया. जब मुझे लगा कि मैं खतरों के खिलाड़ी से अब घर चला जाउंगा तो उसने खुद को नॉमिनेट कर दिया स्टंट करने के लिए (अपने एलिमिनेशन को रिस्क में डालते हुए) क्योंकि उसे पता था मैं तो श्योर ही ये स्टंट नहीं करने वाला. ऐसा करने के लिए साहस और दिलदार होना पड़ता है. तेजस्वी थैंक्यू.

बता दें कि दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी उड़ी हैं जिसे तेजस्वी प्रकाश सिरे से खारिज कर चुकी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि खतरों के खिलाड़ी 10 का टेलिकास्ट फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. कलर्स चैनल ने एपिसोड्स को होल्ड पर रखने का फैसला किया है. बैकअप एपिसोड्स होने के बाद भी चैनल नहीं चाहता कि उन्हें ऑनएयर किया जाए. वजह ये है कि अभी खतरों के खिलाड़ी 10 का फिनाले एपिसोड शूट नहीं हुआ है. ऐसे में चैनल नहीं चाहता कि बीच में लोगों की कनेक्टिविटी टूटे. बता दें कि शो के एपिसोड पहले ही बुलगारिया में शूट हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement