खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 काफी बढ़िया चल रहा है. हर बीतते हफ्ते के साथ कंटेस्टेंट की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. चुनौतियां इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि अब कंटेस्टेंट टास्क के दौरान घायल भी होते दिख रहे हैं. अभी हाल ही में वैक्स टास्क के दौरान बलराज बुरी तरह जल गए थे. उनके पैर पर गहरे घाव हो गए थे.
वैक्स टास्क में कैसे जल गए बलराज?
अब बलराज ने अपना वो खतरनाक एक्सपीरियंस स्पॉटबॉय के साथ शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे उस टास्क के बाद उनका परिवार उन्हें देख रो रहा था. कैसे उन्हें चलने में तकलीफ हो रही थी. अपनी आपबीति बताते हुए बलराज कहते हैं- ये वाला एपिसोड देखकर मेरी फैमिली रो रही थी. बुलगेरिया से आकर मैंने उन्हें बताया था कि मुझे चोट आई है लेकिन तब उन्हें नहीं पता था कि मामला इतना गंभीर है. वो टास्क इतना खतरनाक था कि मेरे पैर के टिशू तक जल गए थे. गांठे पड़ गई थीं. मुझे ठीक होने में पूरे 4 महीने लग गए. लेकिन क्योंकि मैंने वो टास्क पूरा किया था, इसलिए लोगों ने मेरी तारीफ की थी. लोगों ये देखकर हैरानी हुई कि जो इंसान सभी को हंसाता होगा वो भी इतने खतरनाक स्टंट कर सकता है.
एमी जैक्सन का बोल्ड लुक देख फिदा हुए फैंस, वायरल हो रहीं तस्वीरें
कनिका की जिंदगी का वो दर्द, जब लगा था सब खत्म हो गया, फिर...
वैसे इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि बलराज ने काफी हिम्मत दिखाई थी. उस चोट के बाद भी बलराज ने खतरों के खिलाड़ी पर जर्नी जारी रखी है. वो पट्टियां बांधकर भी टास्क करते दिख रहे हैं. शुरुआती झटकों के बाद बलराज शो पर हर टास्क में बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं.
तेजस्वी पर साधा निशाना
याद दिला दें, जिस वैक्स टास्क में बलराज घायल हो गए थे, उस टास्क को तेजस्वी प्रकाश ने भी परफॉर्म किया था. लेकिन टास्क के बाद जब रोहित शेट्टी ने बताया कि कोई एलिमिनेशन नहीं होगा, ये सुन तेजस्वी काफी भड़क गई थीं. उनकी रोहित शेट्टी के साथ काहसुनी भी हो गई.
इस बारे में बलराज की अलग राय है. उनके मुताबिक किस्मत में जो लिखा होता वही होता है. वो इस मामले में रोहित शेट्टी को दोषी नहीं मानते हैं. लेकिन क्योंकि तेजस्वी को इतनी शिकायत हो रही थी, इसलिए बलराज ने उन पर तंज जरूर कसा है. वो कहते हैं- मैं तेजस्वी से काफी ज्यादा जला था फिर भी मैंने शिकायत नहीं की. ये सच है कि मैंने वो टास्क पहले खत्म किया लेकिन मैं बुरी तरह घायल हो गया था.