scorecardresearch
 

'खतरों के खिलाड़ी' ने पॉपुलर बनाया: गीता टंडन

रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो चुकीं स्टंटवूमन गीता टंडन ने अपने अनुभव और भविष्य के बारे में शेयर किया.

Advertisement
X
फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी को गुरू मानती हैं गीता टंडन
फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी को गुरू मानती हैं गीता टंडन

फिल्मों में कलाकरों के बदले स्‍टंट करने वाली गीता टंडन को शोहरत, रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' से मिली. ऐसा वह खुद मानती हैं. हालांकि अब वह शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इस शो में बिताए लम्हों को वह ताउम्र सहेज कर रखना चाहती हैं. शो से बाहर आकर गीता ने अपने अनुभव और भविष्य के बारे में काफी कुछ शेयर किया.

Advertisement

गीता ने बताया कि उनके लिए स्टंट आधारित रियलिटी शो पर आना एक रोमांचक अनुभव था. अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'खतरों के खिलाड़ी' मेरी जिंदगी का बेहद रोमांचक पड़ाव रहा है. अबतक मैंने कलाकारों के लिए स्टंट किया, लेकिन इस शो के जरिए उनके साथ काम किया'.

इस शो से बाहर आने के बाद जब हमने उनके प्लान्स के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अब इंडस्ट्री में उनकी पहचान और भी मजबूत हुई है. उनके पास कई अच्छे ऑफर्स आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'शो ने मुझे बहुत लोकप्रियता दिलाई है. शो की बदौलत, मैंने भविष्य के लिए अच्छे अवसर पाए'. गीता का मानना है कि शो ने उनकी कला और स्टंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है और उनके सपने को पूरा करने में मदद की है.

Advertisement

गीता टंडन शो के मेजबान रोहित शेट्टी को 'गुरु' मानती हैं. उनका कहना है कि रोहित के मार्गदर्शन और हौसलाअफजाई के बिना वह शो में इतने दिनों तक नहीं टिक पातीं.

Advertisement
Advertisement