scorecardresearch
 

KKK: शूटिंग के दौरान जख्मी हो गए जय भानुशाली, शेयर किया वीडियो

खबर आई है कि शूटिंग के दौरान जय भानुशाली जख्मी हो गए हैं. उन्होंने अपनी उंगलियों में चोट लगा ली है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है.

Advertisement
X
जय भानुशाली
जय भानुशाली

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 काफी सफल रहा था. शो को करिश्मा तन्ना ने जीत इतिहास रच दिया था. अब लोगों को मनोरंजन का दोगुना डोज देने के लिए खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया शुरू कर दिया गया है. इस शो में पिछले सीजन के कई सारे बेहरतरीन कंटेस्टेंट साथ आ गए हैं. शो में जैसमिन भसीन से लेकर करण वाही तक कई सितारे नजर आ रहे हैं.

जय भानुशाली हुए जख्मी

अब खबर आई है कि शूटिंग के दौरान जय भानुशाली जख्मी हो गए हैं. उन्होंने अपनी उंगलियों में चोट लगा ली है. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी दी है. वीडियो को देख समझ आ रहा है कि एक्टर ने अपनी तीन उंगलियों को चोटिल कर लिया है. लेकिन इस चोट के बावजूद जय भानुशाली ने हिम्मत नहीं हारी है. वे अभी भी स्टंट कर सभी को कड़ी टक्कर देना चाहते हैं. जय वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं- खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की शूटिंग के दौरान जख्मी हो गया. लेकिन मैं एक और स्टंट के लिए तैयार हूं. मुझे शुभकामना दीजिए.

Advertisement

View this post on Instagram

Injured while shooting for #khatrokekhiladimadeinindia but all set for one more stunt #reels #reelitfeelit @colorstv WISH ME LUCK!!

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

सड़क 2 की रिलीज से पहले बवाल, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग

अमिताभ बच्चन ने ट्रोल करने वालों पर कसा तंज, 'जिस डाली पर बैठे वही काट रहे'

कब आएंगे रोहित शेट्टी?

मालूम हो कि इस समय शो की होस्ट फराह खान हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों की वजह से कुछ बिजी चल रहे हैं, इसलिए शो के कुछ एपिसोड फराह खान के साथ शूट किए जा रहे हैं. लेकिन बाद में रोहित शेट्टी ही शो को शूट करते दिखाई देंगे. वहीं अभी क्योंकि फराह खान होस्ट बनी हई हैं, इसलिए हर स्टंट को एक फिल्मी तड़का लगा दिया गया है. शो में करण पटेल, जैस्मिन भसीन, रित्विक धनजानी, निया शर्मा, अली गोनी, जय भानुशाली, करण वाही शामिल हैं. शो की शूटिंग मुंबई में की जा रही है.

Advertisement
Advertisement