scorecardresearch
 

डेली सोप के बाद खतरनाक स्टंट करेंगी निया, कब शुरू होगा KKK: मेड इन इंडिया?

कलर्स पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. ये शो 1 अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. ये शो डायरेक्टर फराह खान होस्ट कर रही हैं. प्रोमो वीडियो में नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 खत्म होने के बाद एक बार फिर टीवी पर खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. खतरों के खिलाड़ी का नया एडिशन जल्द टेलीकास्ट होने वाला है. शो का नाम है खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया.

डेली शोप के बाद खतरनाक स्टंट करेंगी निया शर्मा

कलर्स पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. ये शो 1 अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. ये शो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट कर रही हैं. प्रोमो वीडियो में नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं. क्योंकि ये खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया है इसलिए शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हो रही है. शो में खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुके पुराने खिलाड़ी नजर आएंगे.

View this post on Instagram

Advertisement

@niasharma90 ki daily soaps se stunt tak ki journey, hogi #KKKMadeInIndia mein 1 August se shuru. 😍 Every Sat-Sun at 9 PM on #Colors. @rummycircle @balajiwafers @farahkhankunder @rithvik_d @alygoni @karanwahi @karan9198 @jasminbhasin2806 @ijaybhanushali @haarshlimbachiyaa30

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बिहार पुलिस दर्ज करेगी सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान

इनमें करण पटेल, जैस्मिन भसीन, रित्विक धनजानी, निया शर्मा, अली गोनी, जय भानुशाली, करण वाही शामिल हैं. शो में डबल धमाल होने वाला है. मुंबई की फिल्म सिटी में अब ये सितारे खतरनाक स्टंट परफॉर्म करेंगे. शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. निया शर्मा की बात करें तो खतरों के खिलाड़ी के जिस सीजन में वो नजर आई थीं उन्होंने एक से बढ़कर एक स्टंट किए थे. निया उस सीजन की बेस्ट स्टंट परफॉर्मर भी रही थीं.

KGF Chapter 2 में संजय दत्त का फर्स्ट लुक किया गया रिलीज, दिख रहे एकदम खतरनाक

उधर, खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर करिश्मा तन्ना बनी हैं. उन्होंने सीजन 10 अपने नाम किया है. शो में करिश्मा की करण पटेल और धर्मेश संग कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. करिश्मा होस्ट रोहित शेट्टी की फेवरेट स्टूडेंट भी थीं. ये ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद करिश्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था. जिसमें बताया था कि कैसे बिना किसी गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में मुकाम बनाया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement