स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. शो टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर है. ये दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो को निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इसका ग्रैंड फिनाले आगामी 10 मार्च को होने वाला है. शो के फिनाले में एक स्पेशल मेहमान एंट्री लेने वाले हैं.
दरअसल, शो में एक्टर अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है. वो कंटेस्टेंट को केसरी चैलेंज देंगे. कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका प्रोमो जारी कर दिया गया है. यहां अक्षय अपनी आगामी फिल्म केसरी का प्रोमोशन करते भी दिखेंगे.
प्रोमो में अक्षय कुमार कह रहे हैं- खतरा, खिलाड़ी के सामने नहीं अंदर होता है और जो अंदर की जंग जीत ले वही कहलाता है असली खिलाड़ी. ये है मेरा केसरी चैलेंज. दम है तो लेकर दिखाओ इंडिया. खतरों के खिलाड़ी 9 के ग्रैंड फिनाले में जो होगा लाइव.
बता दें कि अक्षय ने खतरों के खिलाड़ी के चौथे सीजन को होस्ट किया था. उस दौरान भी शो को खूब पसंद किया गया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Do what you love and you’ll never have a problem with Monday 👊🏻 #MondayMotivation
सूत्रों के अनुसार, फाइनल एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी 9 के दिग्ग्ज कंटेस्टेंट पुनीत, आदित्य और रिद्धिमा एक दूसरे को टक्कर देंगे. ये तीन प्रतियोगी ही फाइनल तक पहुंच पाएंगे और इनके खतरनाक टास्क से गुजरकर विनर को चुना जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इसमें पुनीत बाजी मारेंगे.
पुनीत को विनर का खिताब मिलेगा. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा. पुनीत ने शुरुआत से ही हर टास्क में बेहतरीन प्रदर्शन दिया है.