scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा मोनालिसा-खेसारी का रोमांस से भरा ये Video, लाखों लोगों ने देखा

अपनी अदाओं से जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक रोमांस से भरा वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है. मोनालिसा अपनी बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर हैं. भोजपुरी फिल्मों में उनके रोल हमेशा चर्चा में रहते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को यू-ट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav And Monalisa Bold Video Viral (भोजपुरी गाना)
Khesari Lal Yadav And Monalisa Bold Video Viral (भोजपुरी गाना)

Advertisement

अपनी अदाओं से जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक रोमांस से भरा वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है. यू-ट्यूब पर इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो सॉन्ग भोजपुरी फिल्म तेरे नाम का है.

इस रोमांटिक गाने को हिट मशीन खेसारी लाल यादव और भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. इस वीडियो सॉन्ग में मोनालिसा और खेसारी की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही कारण है कि इसे करीब 50 लाख बार देखा गया है.

गाने के बोल हैं... 'खाली बतिया से पेट नाहीं भरी ए बलम जी' (Khali Batiya Se Pet Naahi). सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं. वहीं मोनालिसा भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

Advertisement

देखें गाने का वीडियो...

इससे पहले मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'मदर्स डे' के मौके पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने अपनी मां के साथ खुद की तस्वीर शेयर की. मोनालिसा भी इस तस्वीर में साड़ी पहने दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा है.

View this post on Instagram

Like Maa Like Daughter... 🤷‍♀️🥰... Amar Shundori “Maa”... Happy Mother’s Day To All... Love You and Missing You Maa... @ira.biswas .... Lockdown Shesh Holei Ami Kolkata Ashbo kamon?? #happymothersday #loveyou #maa #missingyou #stayhome #staysafe

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

Advertisement
Advertisement