scorecardresearch
 

भोजपुरी गाने पर खेसारी और सपना चौधरी में हुआ जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल, देखें कौन पड़ा भारी?

Khesari Lal Yadav And Sapna Chaoudhary Dance On Bhojpuri Song: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो इन दिनों धूम मचा रहा है.

Advertisement
X
Khesari Lal Yadav And Sapna Chaoudhary Dance On Bhojpuri Song, खेसारी लाल यादव, सपना चौधरी
Khesari Lal Yadav And Sapna Chaoudhary Dance On Bhojpuri Song, खेसारी लाल यादव, सपना चौधरी

Advertisement

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो इन दिनों धूम मचा रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी एक ही स्टेज पर भोजपुरी गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.

बिहार में हुए इस स्टेज के दौरान अपने बीच सपना चौधरी को पाकर लाखों की संख्या में जुटी जनता ने भी उनके डांस का जमकर आनंद उठाया. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के 'करे चोय चोय...' भोजपुरी गाने पर खेसारी और सपना चौधरी के ठुमके के साथ दर्शक भी झूमते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी के स्टेज शो नहीं हो पा रहे हैं. यही कारण है कि उनके फैन्स यू-ट्यूब पर दोनों स्टार्स के वीडियो खूब सर्च कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के जहानाबाद का है. यहां सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव का एक स्टेज शो कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो जबरदस्त हिट हुआ.

देखें खेसारी और सपना में कौन किस पर पड़ा भारी?

यही नहीं, इंस्टाग्राम पर भी दोनों के डांस का वीडियो धमाल मचा रहा है. भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला के भोजपुरी गाने 'चोलिया के हूक राजा जी' पर खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी ने कमाल का डांस किया है. यह वीडियो सपना फैन क्लब नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.

View this post on Instagram

Khesari lal yadav with our dancing queen ❤😍😍@khesari_yadav @itssapnachoudhar #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary #haryanavi #bhojpuri

A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on

कई मौकों पर सपना चौधरी का भोजपुरी प्रेम दिख चुका है. यूपी-बिहार में उनके कई शो हो चुके हैं और वहां भी लोगों से उन्हें भरपूर प्यार मिलता रहा है.

Advertisement
Advertisement